मतदाता जागरूकता एवं साक्षरता के लिए विद्यार्थियों ने “मेरा पहला वोट देश के लिए“
थीम पर मानव श्रृंखला बनाई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी पी.सी. शर्मा तथा डा. मधु स्थापक प्राचार्य के मार्गदर्शन में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता एवं साक्षरता के लिए विद्यार्थियों ने ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ थीम पर मानव श्रृंखला का निर्माण किया। डॉ अमर कुमार जैन सहायक नोडल अधिकारी स्वीप ने विद्यार्थियों को बताया कि सम्पूर्ण चुनावी प्रक्रिया के संबंध में हमें जानकारी होना चाहिए। जैसे ईव्हीएम मशीन से वोट डालने की क्या प्रक्रिया है तथा व्हीव्हीपेट में मतदान होने के बाद जिस किसी प्रत्याशी को हमने मतदान किया है उसके निशान की पर्ची 7 सेकण्ड तक प्रदर्शित होती है जिसका आशय होता है कि आपने जिस प्रत्याशी को मतदान किया है मत उसी को दिया गया है।
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार अब 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण करने पर मतदाता परिचय पत्र बनाया जाता है जो वोटर हेल्पलाइन एप से ऑनलाइन भी बनवा सकते हैं। इसी प्रकार यदि आपके परिवार में किसी की मृत्यु हो जाती है तो उसका नाम भी हमें अवश्य कटवाना चाहिए यदि किसी परिवार का पता परिवर्तित होता है तो उसकी व्यवस्था भी चुनाव आयोग ने फार्म-08 में की है। इस सम्पूर्ण प्रक्रिया को जानने के बाद हम चुनावी रूप से साक्षर कहलाते हैं। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मधु स्थापक, डॉ. गोपा जैन, डॉ. विमला सिंह, डॉ. सरोज गुप्ता, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. अभिलाषा जैन, डॉ. शुचिता अग्रवाल, डॉ. रश्मि दुबे, डॉ. शालिनी परिहार सहित महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
