सागर I लोकसभा चुनाव के चलते मतदाता जागरुकता अभियान के तहत सहायक रिटर्निग ऑफीसर दमोह संसदीय क्षेत्र 07 संदीप सिंह परिहार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बण्डा/शाहगढ प्रभाषराज घनघोरिया के निर्देशन में बण्डा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में मतदान के प्रति मतदाताओं को जागरुक करने ग्राम बहरोल, पिपरिया इल्लाई, सासा, बिन्नई, भूसा कमलपुर, बमनौरा, नरवा, आदि ग्रामों में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके पश्चात दीवाल लेखन कर सभी को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु प्रेरित करते हुए शपथ दिलाई गई ।
