मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने जिले के सभी आठ विधानसभा क्षेत्रों के 2118 मतदान केंद्रों के लिए मतदाता जागरूकता वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करने एवं मतदान से संबंधित प्रक्रिया को सुलभ रूप से समझाने के दृष्टिगत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए एक-एक मतदाता जागरूकता वाहन रवाना किए गए। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं जिला उप निर्वाचन अधिकारी भव्या त्रिपाठी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी सी शर्मा, वाय पी सिंह, अमर जैन, प्रदीप अबद्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
