सागर I भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों पर मतदान केंद्रों की लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी। जिसे कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय के आईसीसीसी (इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर) से देखा जा सकेगा। रिटर्निंग अधिकारी दीपक आर्य ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के तहत सागर संसदीय क्षेत्र 05 एवं दमोह संसदीय क्षेत्र 07 के 75 प्रतिशत मतदान केंद्रों की वेब कास्टिंग की जाना है जिसके लिए सागर स्मार्ट सिटी के इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लाइव देखने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित कराई जा रही है।
