अनुपस्थित रहने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई- जिला निर्वाचन अधिकारी
सागरI लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान दलों का द्वितीय प्रशिक्षण 29 अप्रैल से 01 मई तक सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें अनुपस्थित रहने वाले मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी उक्त निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य ने समस्त अधिकारी कर्मचारियों से अपील की है कि वह सभी अपने-अपने प्रशिक्षण स्थल पर समय पर पहुंचे और पूरे मनोभाव से प्रशिक्षण प्राप्त करें। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रूपेश उपाध्याय के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त सेक्टर अधिकारियों को उक्त प्रशिक्षण में उपस्थित होकर मतदान प्रकिया से संबंधित प्रशिक्षण लेने के लिए आदेशित किया गया है।
विधानसभा क्षेत्र बीना अंतर्गत प्रशिक्षण केन्द्र जैन उ.मा.वि. बस स्टैड सागर, खुरई के लिए शासकीय उत्कृष्ट उ.मा. विद्यालय सागर, सुरखी के लिए शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर, नरयावली के लिए शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय सागर एवं सागर क्षेत्र के लिए शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय, तिली को प्रशिक्षण केन्द्र बनाया गया है।
