सागर । जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद जिला सागर के सौजन्य से सागर ड्रीम्स की छठवीं श्रृंखला में आयोजित मदन मोहन फॉर एवर अमर संगीतकार मदन मोहन के संगीतबद्ध गीत एवं ग़ज़लों पर आधारित अगर मुझसे मोहब्बत है। कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गीतों की प्रस्तुतियां शासकीय कन्या महाविद्यालय सागर में व्यक्त किए। इस अवसर पर शासकीय कन्या महाविद्यालय सागर के प्राचार्य आनंद तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं कलाकार मौजूद थे।
अपर कलेक्टर रूपेश उपाध्याय ने कहा कि कल संगीत को स्थानीय स्तर पर उचित प्लेटफार्म उपलब्ध कराने के लिए सागर ड्रीम के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है यह प्रत्येक 15 दिन में आयोजित होता है जिसमें सागर की कलाकार अपनी संगीत में प्रस्तुतियां प्रदान करते हैं उन्होंने कहा कि संगीत कला की पहचान तभी होती है जब उसको सही प्लेटफॉर्म मिले और मंच के माध्यम से वह अपना प्रस्तुति कर सके।
मदन मोहन का संगीत हमेशा लोगों के दिलों में रहेगा। उनकी याद में आयोजित किए गए कार्यक्रमों ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका संगीत अमर है।

मदन मोहन का संगीत अपनी मधुरता और भावुकता के लिए जाना जाता है। उनके गीतों ने कई पीढ़ियों को प्रभावित किया है। मदन मोहन का संगीत हमेशा लोगों के दिलों में रहेगा। उनकी याद में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि उनका संगीत अमर है। गीत संगीत पर आधारित यह कार्यक्रम सागर की छिपी हुई प्रतिभाओं को मंच प्रदान करता है इस कार्यक्रम में 6 से 14 वर्ष 15 से 30 वर्ष एवं 30 से अधिक वर्ष के चयनित प्रतिभागी शामिल रहे |
कार्यक्रम की संकल्पना रूपेश उपाध्याय, एडीएम सागर एवं मुख्य अतिथि के रूप में शासकीय कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य आनंद तिवारी, एवं संगीत विभाग के प्रोफेसर प्रेम कुमार चतुर्वेदी, हरिओम सोनी अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की प्रस्तुति एवं रूपरेखा में खुशबू पटेल, मुकेश पटेल एवं मनीष माहौर का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन अमित मिश्रा ने किया एवं वाद्य यंत्रों पर ढोलक पर मयंक विश्वकर्मा, ऑक्टोपैड पर डेनी , एवं सिंथेसाइजर पर महेश चौबे ने संगत दी। कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
