सागर । पर्यटन को बढ़ावा देने के उदेश्य से 1 अगस्त 2025 को मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा जिला स्तर पर पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन प्रथम चरण (लिखित) उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सागर में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक तथा द्वितीय चरण (ऑडियो विजुवल) का आयोजन रविन्द्र भवन सागर में दोपहर 02ः30 बजे से सांय 04ः30 बजे तक किया जाना है। इस साल सागर जिले से क्विज प्रतियोगिता हेतु 354 टीमों द्वारा पंजीयन किया गया है। यह प्रतियोगिता दो चरणो में आयोजित की जायेंगी। प्रथम चरण में लिखित परीक्षा होगी। इसमें सर्वाधिक अंक पाने वाली 06 टीमें द्वितिय चरण में जावेगी। यह चरण मल्टीमीडिया राउंड होगा। जिसमें क्विज मास्टर द्वारा रोचक पूछे जावेगें। प्रथम तीन विजेता टीमों को मेडल, प्रमाण पत्र और 03 दिन 02 रात पर्यटन भ्रमण कूपन मिलेगा। अगली 03 टीमों को मेडल, प्रमाण पंत्र और 02 दिन 01 रात का भ्रमण कूपन मिलगा। सभी प्रतिभागीयों को प्रमाण पत्र दिये जायेंगें।
