मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत तीर्थ यात्रा 19 अप्रैल से प्रारंभ होकर 22 अप्रैल तक संचालित की जाएगी। इस तीर्थदर्शन यात्रा में सागर के 100 ,दमोह के 50, टीकमगढ़ के 50 तीर्थ यात्री शामिल होगें। तीर्थ दर्शन यात्रा ट्रेन भोपाल रानी कमलापति से विदिशा, सागर होते हुए काशी तक यात्रा करेगी। टीकमगढ़ एवं दमोह जिले के यात्रियों का बोर्डिंग सागर स्टेशन होगा।आवेदक की उम्र 65 वर्ष से अधिक के साथ जाने वाले सहायक की उम्र 18 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए, योजना के अंतर्गत नियम में संशोधन किया गया है ।
अब 65 वर्ष से अधिक आयु के पति पत्नी यदि एक साथ यात्रा कर रहे हो तो उन्हें भी अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता है। इसी प्रकार से दिव्यांग 60 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति भी यात्रा हेतु पात्र हैं तथा उस पर आयु का बंधन लागू नहीं होगा। दिव्यांग 80 प्रतिशत विकलांग व्यक्ति को भी अनुरक्षक साथ ले जाने की पात्रता है।
यात्रियों से अपेक्षा की गई है कि वे मौसम के अनुरूप वस्त्र, ऊनी वस्त्र, व्यक्तिगत उपयोग की सामग्री यथा कंबल, चादर, तौलिया, साबुन, कंघा, दाढ़ी बनाने का सामान आदि साथ में रखे। तीर्थ यात्री अपने साथ ओरीजनल आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट की छायाप्रति अनिवार्य रूप से रखें।