सागर । मध्य प्रदेश राज्य एथलेटिक्स अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2025 हेतु राज्य शूटिंग अकादमी के लिए प्रतिभा चयन ट्रायल दिनाॅक 04 जुलाई को खेल परिसर सागर में प्रातंः 9 बजे होगा। प्रतिभा चयन कार्यक्रम में खिलाड़ियो का चयन किया जावेगा।
खिलाड़ी को 04 जुलाई 2025 को प्रातः 9 बजे से पूर्व अपनी उपस्थिति जरूरी दस्ताबेजो के साथ आधारकार्ड, अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र, फोटो के साथ चयन ट्रायल स्थल खेल परिसर सागर स्थित एथलेटिक्स ट्रैक पर देनी होगी।
इच्छुक प्रतिभागी की आयु दिनाॅक 01जनवरी 2025 की स्थिति में आयु 12वर्ष एवं 18वर्ष से कम होना चाहिए।
प्रतिभा चयन से संबंधित जानकारी हेतु खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय खेल परिसर सागर में मंगल सिंह यादव, प्रषिक्षक मो.नं.9752778714 पर संपर्क कर सकते है।
