K
शेयर करें

सागर ।मध्यप्रदेश राज्य वाटर स्पोट्स अकादमी की कयाकिंग-केनोइंग विधा के लिए प्रतिभा चयन ट्रायल 05 जून 2025 को खेल परिसर सागर में मध्य प्रदेश राज्य वाटर स्पोर्टस अकादमी भोपाल द्वारा वर्ष 2025 हेतु वाटर स्पोर्टस अकादमी की कयाकिंग-केनोइंग विधा के लिए प्रतिभा चयन दिनॉक 05 जून 2025 गुरूवार को खेल परिसर सागर में किया जा रहा है। प्रतिभा चयन खेल परिसर सागर में 05 जून 2025 गुरूवार को प्रातंः 10ः00 बजे से 12ः00 बजे तक होगा।

प्रतिभा चयन कार्यक्रम में वाटर स्पोर्टस चयन समिति द्वारा खिलाड़ियो का चयन किया जावेगा। यह चयन प्रक्रिया का प्रथम चरण होगा जिसमें विषेषज्ञ द्वारा चयनित खिलाड़ी को द्वितीय चरण में भोपाल स्थित राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में चयन प्रक्रिया हेतु आमंत्रित किया जावेगा। खिलाडी का अंतिम चयन होने पर खिलाड़ी को म0प्र0 राज्य वाटर स्पोर्ट्स अकादमी में प्रवेष दिया जावेगा, जहॉ पर विष्वस्तरीय प्रषिक्षकों द्वारा प्रषिक्षण एवं संबंधित खिलाड़ी को भोजन,आवास एवं षिक्षा की व्यवस्था म0प्र0षासन द्वारा उपलब्ध कराई जावेगी। साथ ही खिलाड़ी को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं में सम्मिलित होने का अवसर प्राप्त होगा।

जिसमें खिलाड़ी को 05 जून 2025 को प्रातः 10ः00बजे से पूर्व अपनी उपस्थिति जरूरी दस्ताबेजो के साथ आधारकार्ड, अंकसूची, जन्म प्रमाण पत्र,फोटो के साथ चयन ट्रायल स्थल खेल परिसर सागर पर देनी होगी।  इच्छुक प्रतिभागी की आयु दिनॉक 01जनवरी 2025 की स्थिति में आयु 12 वर्ष से अधिक एवं 17 वर्ष से कम होना चाहिए।

प्रतिभा चयन में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को आने जाने का किराया,आवास,भोजन व्यवस्था स्वयं करनी होगी। प्रतिभा चयन से संबंधित जानकारी हेतु अंकुष भाद्ववाज,तकनीकी प्रषिक्षक क्याकिंग-केनोइंग मो.न. 8708104557 पर एवं आकाष तिवारी मो.नंकृ9302397665 से एवं अधिक जानकारी के लिए खेल और युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय खेल परिसर सागर में रंजीत बैन मो.नं.7974926141 पर संपर्क कर सकते है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!