मध्य प्रदेश विधानसभा निर्वाचन के लिए हुए मतदान का प्रतिशत बढ़ गया है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी किए गए अनंतिम आंकड़े के अनुसार प्रदेश में 77.15 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसमें 76.03 प्रतिशत महिलाएं और 78.21 पुरुष मतदाता शामिल हैं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधानसभा की 230 सीटों के लिए 17 नवंबर को एक चरण में मतदान हुआ था। तब सामने आए आंकड़ों के अनुसार पूरे राज्य में 76.22 प्रतिशत मतदान की सूचना थी। शनिवार रात को जारी आंकड़ा बढ़कर 77.15 प्रतिशत हो गया। गौरतलब है कि वर्ष 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 75.63 प्रतिशत मतदान हुआ था।