सागर Iआयुष विभाग द्वारा मलेरिया रोग के रोकथाम हेतु आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत डॉ. जोगेन्द्र सिंह ठाकुर, जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में सागर जिले के मलेरिया रोग प्रभावित क्षेत्रों में होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण व सेवन कार्य प्रथम चरण में 18 जुलाई को सागर के 4 ब्लॉक (जैसीनगर/शाहगढ शाहपुर/रहली) के हाईरिस्क 5 ग्रामों में मलेरिया रोग प्रतिरोधक होम्योपैथी औषधि मलेरिया ऑफ 200 का वितरण कराया गया।
डॉ. रवि कुमार मिश्रा, जिला नोडल अधिकारी आयुष मलेरिया रोग नियंत्रण कार्यक्रम ने बतलाया कि औषधि को आयुष कर्मचारियों द्वारा आयुष चिकित्सकों की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के आशा / आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के सहयोग से हाई रिस्क क्षेत्रों में घर-घर जाकर वितरित किया गया जिसमें 4165 आमजन को औषधि वितरण कर सेवन कार्य कराया गया। दूसरी खुराक का वितरण कार्य 25 जुलाई को पुनः कराया जावेगा ।
