आकाश
शेयर करें

ज्योति शर्मा – जनतंत्र सेतु न्यूज़ / भारत देश के मध्यप्रदेश सागर की धरा के युवा किसान मल्टीलेयर फार्मिंग के जनक आकाश चौरसिया ने एक नया अनूठा वाटर रिचार्ज मॉडल बनाया है जिसमे बारिश के सीजन में एक एकड़ के खेत में करीब 30 लाख लीटर पानी को रिचार्ज कर सकते हैI आकाश को मल्टीलेयर फार्मिंग की तकनीक के साथ जैविक कृषि करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पुरुस्कृत कर चुके है। साथ ही इसके अलावा कई अन्य अवॉर्ड भी मिल चुके है।आकाश जैविक खेती काफी लंबे से कर रहे है और आज वो किसानों को निशुल्क प्रशिक्षण भी दे रहे हैं। भारत के लगभग सभी प्रांतों से लोग उनके यहां जैविक खेती का प्रशिक्षण लेने आते हैं।

उन्होंने बताया की पानी केवल हमारे जीवन का आधार नहीं है बल्कि यह श्रष्टि कि रचना का भी आधार है । पानी धरती पर सीमित है और आबादी बड़ने के साथ पानी का उपयोग और दुरुपयोग दोनों बड़ रहे है ।
पानी को और उसकी स्थति को कुछ इस तरह समझा जा सकता है यू तो हमारी पृथ्वी पर 70 प्रतिशत भाग में पानी है पर वह दो हिस्सो में बटा है 97 प्रतिशतः समुंदर का खारा पानी का है जो हमारे उपयोग का नहीं है और 3 प्रतिशत पानी जो नदियो, तालाबो, पोखरों और ग्राउंड वाटर में बटा है जो हमारे उपयोग का मीठा पानी है जिसका pH 6.5 से 8 तक होता है और TDS 150 से 350 तक होता है और यह बारिश के माध्यम से रीसाइक्लिं होता है I उन्होंने बताया की हमारे उपयोग के 3 प्रतिशत पानी को इस तरह समझा जा सकता है पोखर और तालाब हमारे कैश मनी की तरह थे जब ज़रूरत हो जेब में हाँथ डालो निकालो जिसे हमने लगभग 25 लाख से अधिक तालाबो और लगभग 50 लाख से ज़्यादा पोखरो के रूप में हमने ख़त्म कर दिया I दूसरा सेविंग मनी जो कैश ख़त्म होने पर हम उपयोग करते है जो लगभग 5000 से ज़्यादा नदियो को सूखा कर और 300 से अधिक नदियो को गंदा कर हमने ख़त्म कर दिया I तीसरा रिज़र्व मनी या एफ़डी मनी जो हम इमर्जेंसी में उपयोग करते है जो हमारे ग्राण्ड वाटर(रिज़र्व वाटर) के रूप में है जिस पर हमनें हाथ डालकर 2000 फीट तक पहुँचा दिया और कई इलाको में तो ख़त्म ही कर दिया । अब चिंता का विषय यह की बड़ती आबादी और बड़ते पानी के उपयोग को हम कैसे पूरा करे हमारा जीवन संकट पूर्ण स्थति में है इसकी चिंता करना और उसके समाधान पर कार्य करना हर मनुष्य का दायित्व बन जाता है क्योंकि हमारी आने वाली पीढ़ियो को पैसे की बाद में पहले पानी की आवश्यकता होगी ।

132d52c3 1fd9 4ba5 8c3f e1aeb6606d6a

उन्होंने कहा हमारा स्वभाव बन गया है हम उपयोग करना चाहते है पर पानी बचाना नहीं I कुएँ से पानी सभी को चाइए पर कुआँ खोदना कोई नहीं चाहता I हम सब को मिलकर इसके बड़ते उपयोग और दुरुपयोग को रोकना होगा साथ ही बारिश के माध्यम से गिरने वाली हर एक बूँद को सहेजना पड़ेगा । आकाश ने बताया की इसके लिए उन्होंने पिछले 15 वर्षों में कृषि के गहरे अध्यन्न और अनुभव से इसका उपयोग कम हो और संरक्षित (रिचार्ज) हो कुछ विधिया (नवाचार) तैयार की है I

ea37fe53 16fa 447e 9ea5 f0577849a097

कैसे कर सकते है 30 लाख लीटर पानी रिचार्ज,आकाश चौरसिया का नया मॉडल

आकाश ने बताया की सर्वप्रथम पानी के उपयोग कम करने हेतु मल्टीलेयर कृषि पदत्ती का नवाचार जो कृषि में लगभग 70 प्रतिशत पानी के उपयोग को कम कर देता है । दूसरा बारिश के पानी को खेत में रोककर उसे रिचार्ज करने की तीन विधियां है

जिसमे पहली विधि खुले खेत के अंदर ढाल कि विपरीत दिशा में मेढ़ा बना कर फसल की बुवाई करना I जिससे खेत में गिरने वाला पानी ढाल की दिशा में नहीं बह पता है और वह पानी धरती के अंदर जाता है यह विधि केवल दोमट मिट्टी और रेतीली मिट्टियो के लिए है वही मल्टीलेयर कृषि प्रणाली में ढाल की दिशा में मेडे से मेड़े के बीच में यानी की चलने वाले रास्ते में छोटे छोटे (6 इंच गहरा और 9 इंचचोड़ा )गड्डे बना कर पानी को रोकना ।
दूसरी विधि जिसमें खेत की मेड़ से लग कर खेत के चारो तरफ़ नाली बना कर पानी को रोका जाता है इस नाली में खेत के अंदर पहली विधि से ओवरफ़्लो हुआ पानी आकर रुकता है यह नाली 2 फीट गहरी और 2 फीट चौड़ी होती है और पूरे खेत को चारो तरफ़ से घिरी होती है !
तीसरी विधि जिसमे खेत के अंत में ढाल की दिशा में 10 वाई 10 फीट का गड्डा बना कर पानी को रोका जाता है इस गड्डे में दूसरी विधि नाली से ओवर फ़्लो हुआ पानी आता है और ढाल होने के कारण गड्डे में रुकता है और इस तरह से हर एक विधि में लगभग 10 लाख लीटर पानी को रोका जाता है ।

bea71a0f 3a20 490c 8646 44b1f999c15c


मोसम विभाग के अनुसार अगर एक इंच बारिश होती है तो एक एकड़ के एरिया में 1 लाख लीटर के आसपास पानी बरसता है और अगर एवरेज़ 40 इंच बारिश होती है तो लगभग हम तीनों विधियों से लगभग 30 लाख लीटर पानी को रिचार्ज कर सकते है और इन विधियों को अपनाने के लिये कोई बहुत खर्च नहीं करना होता है और अपने पूरे खेत को रिचार्ज पिट बना कर ना केवल पानी धरती के अंदर रिचार्ज करते है बल्कि बेस क़ीमती मिट्टी को भी बहने से रोकते है । इस पूरी प्रक्रिया को समझने के लिये आकाश ने एक चित्र भी तैयार किया है जिसे उन्होंने हमारे साथ साझा किया I उन्होंने कहा की इन विधियों को अपनाने के लिए बारिश के पहले किसान भाई बहन चित्र के अनुसार लेआउट बनाये ।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!