सागर । आज का युग आर्टिफीसियल इंटेलीजेंसी का, सभी छात्र स्मार्ट बन अपने भविष्य को उज्जवल बनाएं। उक्त विचार सागर सांसद लता बानखेड़े ने महाकवि पद्माकर सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम तीन हजार से अधिक मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटॉप राशि हस्तांतरित कार्यक्रम में व्यक्त किए।
कार्यक्रम में सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि आज का दिन गौरवान्वित करने का दिन है जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की पहल पर प्रदेश के 94 हजार से अधिक भविष्य निर्माताओं को टेक्नोलॉजी के युग से जोड़ने का कार्य लैपटॉप की राशि प्रदान कर किया जा रहा है जिसमें सागर में 3400 से अधिक बच्चों को राशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज का युग एआई का युग है और इस एआई के माध्यम से हमें अपने भविष्य को निर्धारित करना है, यह लैपटॉप एक उपकरण नहीं बल्कि आपको डिजिटल युग की ओर ले जाने वाला माध्यम होगा। उन्होंने कहा कि प्रगति पथ पर आंगे चलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और आंगे बढ़े।
विधायक शैलेन्द्र जैन ने कहा कि यह लैपटॉप की राशि वितरण कार्यक्रम हमारे बच्चों के तकदीर और तस्वीर बदलने का कार्य करेगी क्योकि जब हमारे बच्चे इस लैपटॉप से कार्य करेंगे तो न केवल समय की बचत होगी बल्कि इंटरनेट के माध्यम से उच्च शैक्षणिक जानकारी भी प्राप्त हो सकेगी। उन्होेंने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्होंने उन कमजोर अभिभावकों की नब्ज को पकड़ा और उनके प्रतिभाशाली बच्चों केा आंगे बढ़ने के लिए लैपटॉप उपलब्ध करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। सभी बच्चे अपना बड़ा लक्ष्य निर्धारित करें और मंजिल को प्राप्त करें।
जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने कहा कि यह लैपटॉप हमारे मेधावी छात्रों को उनके भविष्य की नई दिशा प्रदान करने और उच्च शिक्षा में मदद करेंगा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार शिक्षा के साथ सभी वर्गों एवं क्षेत्रों में विकास के लिए कार्य कर रही है। कार्यक्रम का संचालन रचना तिवारी ने किया एवं आभार जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन ने माना।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, सुनील देवजी, कलेक्टर संदीप जी आर, जिला पंचायत सीईओ विवेक केवी, जिला शिक्षा अधिकारी अरविन्द जैन, अभय श्रीवास्तव, उषा जैन, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं मेधावी छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
