378ab847 4099 462f 9b25 6ca333a8fe0e e1709624125432
शेयर करें

सागर ।कृषि उद्योग समागम 2025 का आयोजन 26 मई से 28 मई तक कृषि उपज मंडी के समीप नरसिंहपुर में होने जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में होगा साथ ही  मंत्री किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग इंदल सिंह कंसाना,  मंत्री खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग एवं प्रभारी मंत्री नरसिंहपुर गोविंद सिंह राजपूत ,मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास व श्रम विभाग प्रहलाद सिंह पटेल,मंत्री स्कूल शिक्षा एवं परिवहन विभाग राव उदय प्रताप सिंह,  मंत्री सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण नारायण सिंह कुशवाहा,  मंत्री सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यम विभाग चैतन्य कुमार कश्यप शिरकत करेंगे।

कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर कृषि उद्योग समागम 2025 कार्यक्रम में सागर जिले से लगभग 1000 कृषक सम्मिलित होंगे।कृषकों को सुविधा पूर्वक कार्यक्रम स्थल तक ले जाने हेतु अलग-अलग बस पॉइंट्स बनाए गए हैं जिसमें वाहन प्रभारी के रूप में संबंधित कृषि विस्तार अधिकारी व सहायक वाहन प्रभारी के रूप में रोजगार सहायक/सचिव दिनांक 26 मई 2025 को तय रूट चार्ट अनुसार कृषकों को लेकर बस से कार्यक्रम स्थल कृषि उपज मंडी नरसिंहपुर के लिए रवाना होंगे।

उपसंचालक कृषि राजेश त्रिपाठी से प्राप्त जानकारी के अनुसार नरसिंहपुर में कृषि उद्योग समागम 2025 के लिए आवश्यक सभी तैयारियां की जा चुकी है। कृषकों हेतु बसों का अधिग्रहण किया जा चुका है। किसानों को सुविधा पूर्वक व समय पर कार्यक्रम में पहुंचने हेतु अधिकारी/कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई।कार्यक्रम के संबंध में आवश्यक जानकारी के लिए जिला कंट्रोल रूम का गठन किया गया है जिसमें कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाली बसों की सागर जिले से रवानगी से लेकर कृषि उद्योग समागम नरसिंहपुर में पहुंचने व कार्यक्रम पश्चात पुनः सागर आने तक जिला कंट्रोल रूम सक्रिय रहने के निर्देश दिए गए हैं। अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए अधिकारी/कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए हैं।

कृषि उद्योग समागम में लगाई जाएगी जिले की प्रदर्शनी

कृषि उद्योग समागम 2025 नरसिंहपुर में कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देश पर किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग जिला सागर की ओर से लगाई जा रही प्रदर्शनी में खुरई के शरबती गेहूं को ब्रांड के रूप में विकसित करने , श्री अन्न को दैनिक जीवन में उपयोग में लाने व कृषि यंत्रीकरण को बढ़ावा देने पर फोकस किया जाएगा।

कृषि उद्योग समागम 2025 के मुख्य आकर्षण

 कृषि उद्योग समागम में कृषि अभियांत्रिकी विभाग द्वारा नवीनतम तकनीकी से युक्त कृषि यंत्र एवं उपकरण, कृषि विभाग द्वारा नरवाई प्रबंधन के उपाय,कृषि आदान- उन्नत व अनुशंसित बीज की प्रजातियां, उर्वरक व उनका समुचित उपयोग, सूक्ष्म सिंचाई संयंत्र,फसल बीमा उद्यानिकी विभाग द्वारा खाद्य प्रसंस्करण यंत्र व इकाई, संरक्षित खेती- पॉली/ शेडनेट हाउस, इत्यादि संबंधी जानकारी, विभिन्न विभागों की हितग्राही मूलक योजनाएँ,बैंकिंग,

एफपीओ/ प्रगतिशील कृषक व अन्य जिलों के उत्पाद के स्टॉल के साथ- साथ सहकारिता विभाग,पशुपालन विभाग व मत्स्य विभाग की प्रदर्शनी/स्टॉल लगाए जाएंगे। जिले के कृषक इन प्रदर्शनी/स्टॉल का भ्रमण का कर नवीन तकनीकी की जानकारी से उन्नत खेती हेतु लाभान्वित होंगे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!