IMG 20250415 WA0011 scaled
शेयर करें

सांसद डॉ.लता वानखेड़े, भाजपा पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं नगरवासियों ने किये श्रद्धा सुमन अर्पित

जनतंत्र सेतु न्यूज़।सागर
नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने मकरोनिया स्थित डॉ.भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा पर सागर सांसद डॉ.लता वानखेड़े एवं भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और गणमान्यजनों के साथ माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुऐ विधायक लारिया ने कहा कि-“जिसने हमें अधिकार दिए, सोचने की आजादी दी और समानता का रास्ता दिखाया-ऐसे महान व्यक्तित्व डॉ.भीमराव अंबेडकर को सच्ची श्रद्धांजलि देना हम सबका कर्तव्य है।”
हर साल 14 अप्रैल को पूरा देश अंबेडकर जयंती मनाता है, जिसमें न सिर्फ बाबा साहब के जन्मदिन बल्कि उनके विचारों और संघर्षों को भी याद किया जाता है। डॉ.अंबेडकर सिर्फ संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे एक समाज सुधारक, अर्थशास्त्री और प्रेरणादायक व्यक्तित्व थे। जिन्होंने हमें सोचने का नया नजरिया दिया। उनका सपना था “ऐसा भारत जहां हर व्यक्ति को समान अधिकार मिले, चाहे वह किसी भी जाति धर्म या वर्ग का हो।” अंबेडकर जयंती हमें याद दिलाती है कि हमें समाज में समानता और न्याय के लिए लगातार प्रयास करते रहना चाहिए। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मिहीलाल, चैन सिंह ठाकुर, शारदा खटीक, शिव प्रसाद लारिया,डॉ.परशुराम,विवेक सक्सेना, राजा रिछारिया, निशांत आठिया, महेंद्र ठाकुर, कमलेश पटेल, मधुकर जाटव, बाबूलाल रोहित, भागीरथ अहिरवार, पुरुषोत्तम अहिरवार, गंगाराम ठेकेदार, जगराज जाटव, विक्की बाथरे, पप्पू बंसल सहित भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और नगरवासी मौजूद रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!