सागर I एकता समिति ने भगवान महावीर स्वामी की जयंती वृद्धाश्रम में फल एवं मिष्ठान बांटकर मनाई। कार्यक्रम का प्रारंभ भगवान महावीर स्वामी एवं सर्वधर्म चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन वृद्धाश्रम के वृद्धजनों ने किया । राष्ट्रपति प्राप्त पुरस्कार शिक्षक कमलचंद जैन ने भगवान महावीर स्वामी के संदेश एवं जैन धर्म पर पर प्रकाश डाला । संस्थापक अब्दुल रशीद भाई ने कहा कि समिति सभी धर्म का सम्मान करती है । राजेंद्र सोनी ने जैन धर्म का भजन गया। इस अवसर पर सुधीर जैन , रमेश राजपूत, चंपक भाई जैन, संजय शास्त्री, अजीत जैन, प्रमोद चौरसिया, सुशील जैन, प्रमोद पटेल, नरेंद्र जैन, देवेंद्र सेन आदि उपस्थित थे ।
