IMG 20250224 WA0018
शेयर करें

सागर। पवित्र महाशिवरात्रि के पावन शुभ अवसर पर ढाना स्थित पटनेश्वर धाम शिव समिति के सदस्य पंडित राजीव हजारी ने बताया कि आज से 9 वर्ष पहले ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के पावन सानिध्य में पार्थिव शिवलिंग निर्माण महा महोत्सव मंदिर प्रांगण में मनाया गया था, इसी श्रृंखला में विश्व एवं राष्ट्र कल्याण की भावना को लेकर महाशिवरात्रि के पावन पुनीत शुभ अवसर पर प्राचीन पवित्र पटनेश्वर धाम ढाना मे ब्रह्मलीन गृहस्थ संत पंडित श्री देव प्रभाकर शास्त्री दद्दा जी महाराज के कृपा पात्र मां नर्मदा के परम सेवक एवं श्री राम दरबार मंदिर मकरोनिया के महंत गृहस्थ संत केशव गिरी महाराज जी की पावन सानिध्य में एक दिवसीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण शिव कथा, श्री महारुद्र यज्ञ एवं महारूद्राभिषेक का आयोजन शिव रात्रि को प्रातः 08 बजे से शिवलिंग निर्माण, शिव कथा, व भगवान की भव्य बारात निकाली जाएगी, और भंडारे का भी आयोजन होगा, सभी भक्तों को पूजन अभिषेक हवन सामग्री इत्यादि निशुल्क प्रदान की जाएगी।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!