सागरI महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए लाड़ली बहना योजना मील का पत्थर साबित हो रही है। इस योजना से बहनें न केवल सशक्त हो रही है बल्कि आर्थिक रूप से समृद्ध भी बन रही हैं। उक्त विचार सागर सांसद लता वानखेड़े ने कलेक्टर कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित लाडली बहना कार्यक्रम में व्यक्त किये। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, गौरव सिरोठिया, कलेक्टर दीपक आर्य, अपर कलेक्टर रुपेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
लाड़ली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं की राशि हस्तांतरण कार्यक्रम में सांसद लता वानखेड़े ने कहा कि आज लाड़ली बहना योजना हमारी बहनों के सशक्तिकरण के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बन गई है। उन्होंने कहा कि इस योजना से हमारी बहनों में समृद्धि आई है वहीं घर चलाने में अब परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है। उन्होंने लाड़ली बहना योजना की राशि हस्तांतरण करने पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का धन्यवाद दिया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा की लाड़ली बहन योजना मध्य प्रदेश में महिलाओं एवं बहनों के लिए सशक्तिकरण का मुख्य कारण हो गया है और इस योजना को देखकर अब अन्य प्रदेश भी इसको लागू कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव लगातार प्रत्येक मांह नियत तारीख तक अपनी बहनों को राशि हस्तांतरण करते हैं। उन्होंने कहा कि हमारी बहनों इस राशि से अपने बच्चों एवं घर के खर्चो पर व्यय कर रही हैं। इस अवसर पर गौरव सारोठिया ने भी अपने विचार व्यक्त किये। लाड़ली बहना योजना की राशि हस्तांतरण कार्यक्रम के साथ-साथ मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भी हस्तांतरित की गई।
कार्यक्रम में प्रतिभा,श्याम तिवारी, जगन्नाथ गोरिया,भूपेंद्र सिंह जिला पंचायत सदस्य, अंशुल सिंह परिहार सामाजिक न्याय विभाग के अधिकारी डी एस यादव महिला बाल विकास की अधिकारी सोनम नामदेव सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाड़ली बहनें मौजूद थी।
