समीक्षा बैठक में बिना किसी सूचना दिये 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता रहीं अनुपस्थित कारण बताओं नोटिस किये जारी – ममता खटीक
केसली/ अमित धन्धेरिया
केसली I महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय केसली में समीक्षा बैठक आयोजित की गईI आयोजित बैठक में परियोजना अधिकारी ममता खटीक ने बताया कि विकासखंड केसली में 192 आंगनवाड़ी केन्द्र संचालित सम्मिलित हैं जिसमें 16 आंगनवाड़ी केन्द्रों की कार्यकर्ता बैठक में बिना किसी सूचना दिये अनुपस्थित रहीं जिनकी अनुपस्थिति को लेकर कारण बताओं नोटिस जारी किये गये हैं I समीक्षा बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग में संचालित सभी योजनाओं की जानकारी केन्द्रों में क्रियान्वयन में रिकार्ड अपडेशन कर लक्ष्य पूर्णं करने हेतु हिदायत दी गई I साथ ही ग्रामीणों द्वारा की गई सीएम हेल्पलाइन शिकायत का निराकरण किया गया एवं सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि अपने अपने केन्द्र अंर्तगत जुड़े सभी हितग्राहियों को शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओं का समय सीमा में लाभान्वित करें जिस किसी आंगनवाड़ी केन्द्र पर भोजना नहीं दिया जा रहा हो तुरंत मुझे शिकायत आवेदन दें समूह संचालक पर तुरंत कार्यवाही कर नये समूह संचालक के द्वारा बच्चों को भोजन की व्यवस्था की जाए। समीक्षा बैठक में सुपरवाइजर नंदिता विश्वास ,रक्षा कौरी, संतोषी कुर्मी, ब्लाक समन्वयक रानी पटैल, सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं मौजूद रहीं।
