3 2 scaled
शेयर करें

सागर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा महिला बाइकिंग इवेंट Queens on Wheels के अंतर्गत सागर से गुजरने वाली 25 महिला बाइकर्स को लाखा बंजारा झील में क्रूज पर भ्रमण करा कर बाइक रैली को उदयगिरी सांची के लिए रवाना किया गया।

 इस रैली का उद्देश्य महिलाओं को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करना |

यह इवेंट महिलाओं के सशक्तिकरण और समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। रैली का समापन 10 मार्च को भोपाल में होगा।

उक्त कार्यक्रम में नायब तहसीलदार ऋतु ठाकुर उपस्थित रही | खुशबू पटेल, जलज जैन एवं क्रूज संचालक आकाश तिवारी का सराहनीय योगदान रहा |


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!