सागरI पीली कोठी के सामने लगी झुग्गी बस्ती मे महिला बाल विकास परियोजना सागर शहरी की टीम द्वारा शासन निर्देशानुसार भिक्षावृत्ति सर्वे किया गया। जिसमें कुल 28 परिवार 0 से 6 वर्ष तक के 25 बच्चे एवं 6 से 18 तक के 11 बच्चे रह रहे है। उक्त मौके पर कोई बच्चा भिक्षावृत्ति करता नहीं पाया गया। परिवार को समझाया गया कि सभी बच्चो को स्कूल में एडमिशन करवाए एवं एक बच्ची जिसका नाम कृष्णा उम्र 10 माह पिता जगन आदिवासी अति कुपोषित पाई गई जिसे तत्काल एनआरसी भेजा गया और बच्ची 14 दिन एनआरसी में विशेष देख रेख में रहेगी। आगनवाड़ी कार्यकर्ता को उसके वजन की निगरानी रखने के निर्देश प्राप्त हुए है। उक्त सर्वे में सुपरवाइजर सुधीरा श्रीवास्तव, आगनवाडी कार्यकर्ता बेबी रजक, आरती राय, भारती बाल्मीकि, संध्या तिवारी, विजेता श्रीवास्तव, स्वेता श्रीवास्तव उपस्थित रही।
