अंकित शुक्ला/ नरसिंहपुर
नरसिंहपुर। गोटेगांव नगर में नर्मदा जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर झांसीघाट तट पर माँ मेकालसुता ग्रुप द्वारा महाआरती एवं नर्मदाष्टक पाठ का आयोजन किया गया एवं फिर विशाल भंडारे जिसमे हज़ारों की संख्या में माँ नर्मदा भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया
इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं (MMG) ग्रुप के अध्यक्ष पंडित आशुतोष दुबे ने बताया कि मां नर्मदा तट झांसीघाट में हमारा ग्रुप हर पूर्णिमा महाआरती का आयोजन करता है माँ नर्मदा साक्षात जीवन दायिनी हैं और उनके दर्शन मात्र से प्राणियों के समस्त पाप क्षीण हो जाते हैं
नर्मदा जी दुनिया में बहने वाली पहली नदी हैं जिनका 600 करोड़ वर्ष पूर्व धरती पर अवतरण हुआ था। शास्त्रों में नर्मदा जी के 24 मुखों का उल्लेख है। यह दुनिया की एक मात्र नदी है जिनकी परिक्रमा होती है। भाग्यशाली होते है वे मनुष्य जिन्हें नर्मदा जी की परिक्रमा का सौभाग्य मिलता है। नर्मदा परिक्रमा से 7 जन्मों के पापों का नाश होता है। एक रात्रि रेवा तट पर विश्राम करने पर शिवरात्रि के समान पुण्य मिलता है। गंगा भी वर्ष में एक बार स्वयं नर्मदा जी में स्नान करने आतीं हैं इस अवसर पर जितेंद्र चौबे, अनिल दुबे, प्रशांत दुबे, आशुतोष दुबे, भरत पटेल, आकाश उमरे, अर्पित गोटिया, तारिक खान ,शक्ति दुबे, अभिषेक पटेल, रूपम विश्वकर्मा, अशोक प्रजापति, विवेक जैन ,धर्मेंद्र पटेल, रविंद्र रजक , आदर्श तिवारी ,आदर्श सेन, सौरभ दुबे आकाश पटेल, रंजीत सेन, अर्जुन श्रीपाल,तरुण दुबे, , रवि पटेल, सौरभपाठक, करण श्रीपाल एवं सभी सदस्य मौजूद रहे।
