A 3 1 e1710313271365
शेयर करें


सागर / कलेक्टर दीपक आर्य की अध्यक्षता में जिला स्तरीय मातृ-मृत्यु प्रकरणों की समीक्षा बैठक आज कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में आयोजित की गई। मातृ-मृत्यु प्रकरणों में से खुरई, बीना आगासौद, रहली, राहतगढ़, शाहपुर विकासखंडों के एक-एक प्रकरणों की समीक्षा की गई। प्रदेश में मातृ मृत्यु दर 173 प्रति लाख, जीवित जन्म (एसआरएस, 2016-18) तथा शिशु मृत्यु दर 48 प्रति हजार जीवित जन्म (एसआरएस, 2016-18) है। इसे कम करने हेतु विभाग द्वारा सतत् प्रयास किये जा रहे हैं। भारत शासन द्वारा मातृ-मृत्यु समीक्षा को वर्तमान में मातृ-मृत्यु, निगरानी एवं प्रतिक्रिया (एमडीएसआर) किया गया है। जिसके अन्तर्गत प्रत्येक मातृ-मृत्यु की रिर्पोटिंग, निगरानी, मृत्यु के कारण का विश्लेषण व उस पर प्रतिक्रिया करना सुनिश्चित किया जाना है।
आपातकालीन प्रसूति सेवाओं को सुदृढ करने हेतु मातृ-मृत्यु प्रकरणों की रिपोर्टिंग को सुदृढ़ किया जायेगा।

A 6 1

प्रकरणों का आकलन कर, मृत्यु के विभिन्न कारणों को समुदाय एवं संस्था स्तर पर चिन्हित कर दूर करने हेतु प्रयास किया जायेगा । कलेक्टर आर्य ने निर्देश दिये कि समस्त मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी/खंड चिकित्सा अधिकारी एवं मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय से संबंधित प्रकरणों के समस्त दस्तावेजों एवं जानकारी सहित आगामी बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होगें ।
समीक्षा बैठक में संयुक्त कलेक्टर भव्या त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ. जे. एस. धाकड़, समस्त मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी/खंड चिकित्सा अधिकारी, मेडिकल आफीसर, जॉली शाबू डीपीएचएनओ, डीसीएम, एपीएम, बीपीएम, बीसीएम, एम एंड ई ओ, सुपरवाईजर, एएनएम, आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहें।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!