E 2
शेयर करें

शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक संपन्न; संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सात दिवस में लगाये सीसीटीवी कैमरे,नए सत्र के पूर्व सभी निजी विद्यालयों की फीस पुस्तकों की करें जांच,अपार आईडी शत प्रतिशत पूरी न करने वाले प्राचार्यों पर होगी कार्रवाई

सीएम राइस विद्यालयों का निर्माण 30 मार्च तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें -संभाग कमिश्नर डॉक्टर रावत

सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षाओं 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा परिणाम संतोषजनक न आने पर जीडी, डीईओ एवं प्राचार्य पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर सात दिवस में सीसीटीवी कैमरे लगाए ,नए सत्र के पूर्व सभी निजी विद्यालयों की फीस, कॉपी, पुस्तकों की जांच करे एवं अपार आईडी शत प्रतिशत पूरी न करने वाले प्राचार्यों पर कार्रवाई होगी साथ ही सीएम राइस विद्यालयों का निर्माणकार्य 30 मार्च तक गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें । उक्त निर्देश संभाग कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में दिए। इस अवसर पर जॉइंट कमिश्नर विनय द्विवेदी डॉक्टर धीरेंद्र मिश्रा सहित संभागीय संयुक्त संचालक मनीष वर्मा डॉ आशुतोष गोस्वामी एम के चढ़ार एवं कार्यालय के सभी उपसंचालक एवं सहायक संचालक एवं समस्त जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी जिला परियोजना अधिकारी अतिरिक्त परियोजना अधिकारी मौजूद थे। 

शिक्षा विभाग की संभागीय समीक्षा बैठक में संभागीय कमिश्नर डॉक्टर वीरेंद्र सिंह रावत ने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं आने पर संयुक्त संचालक लोक शिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी एवं संबंधित प्राचार्य पर कड़ी अनुसार आत्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी उन्होंने कहा कि संभाग के सभी जिलों का परीक्षा परिणाम 80% से कम नहीं आना चाहिए इसके लिए तत्काल अतिरिक्त कक्षाएं लगाने का कार्य करें एवं कमजोर विद्यार्थियों को चिन्हित कर उनको परेशानियों को दूर करें ।सभी जिलों में कंट्रोल में स्थापित किए जाएं सभी जिलो में संवेदनशील एवं अति संवेदनशील परीक्षा केदो पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जावे। 

संभाग कमिश्नर डॉक्टर रावत ने निर्देश दिए की स्टूडेंट टीचर डिजिटल शेयरिंग योजना की क्रियान्वयन का कार्य साथ दिवस में करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें उन्होंने कहा कि इस योजना के अंतर्गत जो जिला कार्य नहीं करेगा उनके जिला शिक्षा अधिकारियों पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी ।

डॉ रावत ने कहा कि कक्षा नवमी एवं 11वीं की परीक्षाएं फरवरी माह की प्रथम सप्ताह से प्रारंभ होगी और इनका परीक्षा परिणाम 20 मार्च तक आवश्यक रूप से घोषित किया जाए एवं प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जावे नया सत्र 1 अप्रैल से प्रारंभ होगा इसके पूर्व सभी आवश्यक तैयार है सुनिश्चित की जावे।

 उन्होंने निर्देश दिए की नए सत्र प्रारंभ होने के पूर्व सभी निजी विद्यालयों की जांच की जावे एवं काफी, पुस्तकों, फीस के संबंध में विस्तृत जांच करें एवं प्रतिवेदन प्रस्तुत करें । उन्होंने कहा कि सभी विद्यालय अपार आईडी का कार्य शत प्रतिशत करें एवं निवाड़ी पन्ना का कार्य संतोषजनक नहीं होने पर उनको 30 जनवरी का पूर्ण करने के निर्देश दिए गए उन्होंने कहा कि जो निजी विद्यालय अपार आई डी का कार्य संतोषजनक नहीं कर रहे हैं उनकी मान्यता निरस्त करने का कार्य करें ।

डॉ रावत ने निर्देश दिए की सभी विद्यालयों में वितरित होने वाली साइकिलों की ऑनलाइन फीडिंग शत प्रतिशत की जावे एवं प्रोफाइल एप्लीकेशन का कार्य नए सत्र में प्रवेश के समय ही शुरू करें ।उन्होंने कहा कि कोई भी छात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रहे यह सुनिश्चित किया जाए। 

संभाग कमिश्नर डॉक्टर रावत ने सी एम राइस विद्यालयों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए की सभी विद्यालयों का निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ 30 मार्च तक पूरा करें और जिन विद्यालय को कार्य धीमी गति से चल रहा है उनके निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि को कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करें उन्होंने कहा कि जिन जिलों में नए सीएम राइस विद्यालय स्वीकृत हुए हैं उनके लिए तत्काल जमीन चिह्नित की जावे जमीन चिह्नित करते समय बिजली पानी सड़क का विशेष ध्यान रखा जाए।

कमिश्नर डॉक्टर रावत ने कहा कि जो शासकीय सेवक सेवा निवृत्त हो रहे है उनका सेवा निवृत्ति के समय ही सभी आर्थिक देयकों का भुगतान हो इसका विशेष ध्यान रखा जावे कोई भी शासकीय सेवा के आर्थिक लाभ लंबित ना रहे यह सभी जिला शिक्षा अधिकारी सुनिश्चित करें।
 


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!