अंतिम एवं चौथे चरण का मूल्यांकन 8 अप्रैल से होगा प्रारंभ
सागर । माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की कक्षा दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं का मूल्यांकन शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सागर में चल रहा है इस मूल्यांकन कार्य में अब तक दो चरणों में 86 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार मूल्यांकन कार्य के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद जैन के द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराई गई है जिसके तहत मूल्यांकन कार्य करने के पूर्व सभी मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों को प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है प्रशिक्षण के उपरांत ही मूल्यांकन का कार्य करने की अनुमति प्राप्त होती है समन्वय संस्था के प्राचार्य सुधीर तिवारी ने बताया कि कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशानुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कराई गई है जिसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल की निर्देशों का अक्षरश: पालन भी कराया जा रहा है और मूल्यांकन कार्य का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से लगातार मॉनिटरिंग भोपाल स्तर पर की जा रही है उन्होंने बताया कि अब तक दो चरणों में 86 हजार से अधिक उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य कराया जा चुका है ।
तीसरे चरण का मूल्यांकन कार्य 31 अप्रैल रविवार से प्रारंभ हुआ है और चौथे चरण का मूल्यांकन 8 अप्रैल से प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कक्षा दसवीं की हिंदी, आई टी, विषय का मूल्यांकन किया जा चुका है ,जबकि कक्षा बारहवीं की हिंदी एवं अंग्रेजी का मूल्यांकन संपन्न किया गया है उन्होंने बताया कि इसी प्रकार दूसरे चरण में कक्षा दसवीं की अंग्रेजी संस्कृत एग्रीकल्चर एवं फिजिकल एजुकेशन का मूल्यांकन भी समाप्ति की ओर है इस प्रकार कक्षा दसवीं में 45 हजार 920 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन 90 से अधिक मूल्यांकन कर्ता शिक्षकों के द्वारा किया गया है। इसी प्रकार कक्षा 12 वीं में अब तक 40 हजार 80 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया जा चुका है इस मूल्यांकन कार्य में 149 शिक्षकों ने कार्य किया है ।
इसी प्रकार आज से तीसरे चरण का मूल्यांकन भी 100 शिक्षकों के द्वारा प्रारंभ किया गया है इस प्रकार अब तक 350 से अधिक शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य किया जा रहा है।