सागर I कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन एवं जिला पंचायत सीईओ एवं जिला नोडल स्वीप अधिकारी पी.सी. शर्मा के मार्गदर्शन एवं डॉ संजीव दुबे प्राचार्य की उपस्थिति में शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय सागर में एनसीसी के ए.एन.ओ तथा प्राचार्यों के सेमीनार के पश्चात मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदान करने की शपथ तथा मानव श्रृंखला बनाई गई।

स्वीप सहायक नोडल अधिकारी डॉ अमर कुमार जैन ने उपस्थित ए.एन.ओ एवं प्राचार्यों को लोकतंत्र में अपनी आस्था रखते हुये धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुये बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में लगभग 60 प्राचार्य एवं ए.एन.ओ ने मतदाता जागरूकता की शपथ ली। कार्यक्रम का समन्वय ले. डॉ जयनारायण यादव ने किया। स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जिले में मतदाता जागरूकता हेतु आयोग के निर्देश पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।
