मुखबिर की सूचना पर एफएसटी टीम के साथ आज रात्रि में कार्यवाही करते हुये पुराने शराब तस्कर हरविंद उर्फ मंझले राजा पिता दुरग सिंह बुंदेला उम्र 48 साल निवासी ग्राम खटोरा थाना मालथौन के घर के पिछले हिस्से की पशुओ की सार से दो सफेद बोरियो मे कुल अवैध शराब 323 पाव देशी लाल मसाला शराब मात्रा 58.140 लीटर कीमत करीबन 25000 हजार रुपये की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी हरविंद उर्फ मंझले राजा के विरूद्ध आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।आरोपी वर्ष 2018 से अब तक 5 बार अवैध शराब विक्रय के संबंध में पकडा गया है वर्तमान में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस के द्वारा चप्पे चप्पे पर चेकिंग लगाकर एवं मुखविर तंत्र को मजबूत कर अवैध शराब कारोबारियो पर नकेल कसने के लिये सख्त कार्यवाहिया की जा रही है जिससे निष्पक्ष एवं भय मुक्त विधानसभा चुनाव सम्पन्न कराये जा सके। सीमावर्ती राज्यो से अवैध शराब के आने की संभावनाओ को दृष्टिगत रखते हुये 24 घंटे हर छोटे बडे रास्ते पर सघन चेकिंग लगाई गई है जिससे बाहरी असामाजिक तत्व एवं अपराधियो पर सतत निगाह रखी जाकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जा सके ।
