407771534 652465657059084 2182350015325486373 n
शेयर करें

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि दक्षिण पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव चक्रवाती तूफान मिचौंग में तब्दील हो गया है। चक्रवात मिचौंग आज तड़के लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर चैन्‍नई के पूर्व में लगभग एक सौ पचास किलोमीटर पूर्व-पश्चिम, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में केन्द्रित था। इस तूफान की उत्तर-पश्चिम की ओर बढ कर तीव्र होने की संभावना है। इस तूफान की आज दोपहर से पहले पश्चिम-मध्‍य बंगाल की खाड़ी के आंध्र के दक्षिण और इससे सटे तमिलनाडु के उत्तरी तटों पर पहुंचने की संभावना है। चक्रवाती तूफान कल नेल्‍लोर और मच्‍छलीपट्टनम के करीब पहुंचेगा। यह तूफान कल प्रचण्‍ड चक्रवाती तूफान का रूप लेगा। विभाग के अनुसार 90 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से तीव्र हवाएं चलेंगी और इसकी गति 110 किलोमीटर प्रति घंटे बढ़ सकती है।

NPIC 20231248143

4 दिसंबर की दोपहर तक दक्षिण आंध्र प्रदेश और निकटवर्ती उत्तरी तमिलनाडु तटों से होते हुए पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद, ‘मिचौंग’ के उत्तर की ओर बढ़ने और 5 दिसंबर की सुबह एक गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है, जिससे 110 किलोमीटर प्रति घंटे तक की गति से हवाएं चल सकती हैं।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!