सागरI मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा पर्यावरण संरक्षण की दिशा में चलाए जा रहे “मिट्टी गणेश–सिद्ध गणेश अभियान” के अंतर्गत विकासखंड राहतगढ़ में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। जन पद पंचायत राहतगढ़ में आयोजित , इस एक दिवसीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम में परिषद से जुड़े विभिन्न ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों के प्रतिनिधियों और छत्र छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला समन्वयक के के मिश्रा रहे। इस अवसर पर प्रसिद्ध मूर्तिकार आशाराम प्रजापति ने उपस्थित लोगों को मिट्टी से गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण दिया और इस अवसर पर जनपद पंचायत सी ई ओ एस के प्रजापति ने सभी को पर्यावरण के अनुकूल गणेश प्रतिमाओं के उपयोग हेतु प्रेरित किया। और एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत अधिक से अधिक पौधा लगाने के लिए प्रेरित किया और वायु दूत पर अपलोड करने के लिए भी कहा जिला समनव्यक के के मिश्रा ने बैठक में आगामी दिनों में ग्राम स्तर पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय की गई। साथ ही नवांकुर सखी योजना और मिट्टी गणेश अभियान की विस्तृत कार्य योजना प्रस्तुत की गई।
कार्यक्रम में सभी नवांकुर संस्थाओं के प्रतिनिधि और मेंटर्स परामर्शदाताओं ने सक्रिय रूप से सहभागिता की। हरिराम अहीरवार ने परिषद के कार्यों और संगठन की एकता पर अपने विचार व्यक्त किए तथा आए हुए सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। परिषद के अनुसार, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की प्रेरणा से यह पहल पूरे प्रदेश में चल रही है, जिसका उद्देश्य पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना है।
