मिशन शक्ति कार्यक्रम
शेयर करें

सागर I मिशन शक्ति कार्यक्रम की 100 दिवसीय कार्ययोजना पर आज महिला बाल विकास विभाग जिला सागर में पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में महिलाओं एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता को बताया गया। साथ ही यह बताया गया। ’मिशन शक्ति’ मिशन मोड में एक योजना है जिसका उद्देश्य महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को मजबूत करना है। यह महिलाओं को प्रभावित करने वाले मुद्दों को नागरिक-स्वामित्व के माध्यम से राष्ट्र-निर्माण में समान भागीदार बनाकर महिला-नेतृत्व वाले विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को साकार करना चाहता है। मिशन शक्ति का उद्देश्य विकलांग, सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर समूहों सहित सभी महिलाओं और बालिकाओं को देखभाल और सुरक्षा की आवश्यकता है, उनके समग्र विकास और सशक्तिकरण के लिए अल्पकालिक और दीर्घकालिक सेवाएं और जानकारी प्रदान करना है।
 मिशन शक्ति की दो उप-योजनाएँ हैं – ’संबल’ और ’सामर्थ्य’ । संबल उपयोजना में, महिलाओं की सुरक्षा के लिए है, वन स्टॉप सेंटर (ओएससी), महिला हेल्पलाइन (डब्ल्यूएचएल), बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (बीबीबीपी) की मौजूदा योजना को संशोधनों और नारी अदालत को एक नए घटक के साथ शामिल किया गया है। सामर्थ्य उपयोजना में, प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना , हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वुमेन ,शक्ति सदन ,सखी निवास एवं पालना आंगनवाड़ी सह झूलाघर आदि योजनाएँ शामिल है ।
उक्त कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी ,परियोजना अधिकारी सोनम नामदेव ,वन स्टॉप सेंटर अधीक्षक रक्षा तिवारी सुपरवाइजर सुधीरा श्रीवास्तव ,रजनी बारोलिया,सुरभी मिश्रा स्वाति राय एवं आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं महिलाए उपस्थित रही। कार्यक्रम का आयोजन आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 05 इंद्रा नगर में किया गया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!