280208952 338359751720220 1883662768645748940 n
शेयर करें

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कृषि उपज मंडी प्रांगण में सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ। जिसमे राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत बुधवार को सागर जिले के राहतगढ़ के कृषि उपज मंडी प्रांगण में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल हुए । सामूहिक विवाह सम्मेलन में 169 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि शादी उमंग और आनंद का दिन होता है। इस सम्मेलन में शामिल सभी लोग दो परिवार को एक करने का पुनीत कार्य कर रहे हैं।

280283595 338359488386913 1558798676693573994 n

राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि आज का दिन खुशी मनाने का दिन है। सभी नवविवाहित शादी की शुरुआत उमंग एवं आनंद के साथ करते हुए जीवन का नया अध्याय प्रारंभ करें। उन्होंने कहा कि पहले शादी विवाह संपन्न कराने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था। किंतु मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत अब हमारी बेटियों की शादी आसानी से हो रही है । उनकी शादी के साथ 55 हजार रुपए की राशि से उनकी गृहस्थी का सामान और चेक भी प्रदान किया जा रहा है। सभी वर- वधु आपस में प्रेम से रहें और अपना परिवार चलाएं। हमारी बेटियों को किसी भी प्रकार की समस्या न आए, इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए। मध्य प्रदेश सरकार शादी- विवाह, पढ़ाई के साथ-साथ बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा भी करा रही है।उन्होंने बुंदेली में बोलते हुए कहा कि, दूधो-नहाओ, पूतो फलो…। बुंदेली में ही उन्होंने मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर गाए जाने वाले बन्ना-बन्नी गीत भी गुनगुनाए। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने पत्नी सविता सिंह राजपूत के साथ सभी 169 बेटियों को अपनी ओर से साड़ियां भी प्रदान की। इस अवसर पर गोविंद सिंह राजपूत की धर्मपत्नी श्रीमती सविता राजपूत ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने बेटे का विवाह किया है और आज हमें 169 बेटियों की शादी में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

280202449 338359788386883 6478769381688214407 n

कलेक्टर दीपक आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की पहल पर कन्यादान योजना के माध्यम से जो भी विवाह आयोजित किए जा रहे हैं, उसी के तहत राहतगढ़ विकासखंड में विवाह सम्मेलन आयोजित किए गए हैं। इसी प्रकार आने वाले दिनों में शेष विकास खंडों में भी मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत विवाह सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने सभी वर-वधू को आशीर्वाद देते हुए नव -दंपति को नया जीवन प्रारंभ करने के लिए बधाई दी। जनपद पंचायत के सीईओ एस. के. प्रजापति ने बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत राहतगढ़ कृषि उपज मंडी में 162 विवाह एवं 7 निकाह संपन्न हुए। उन्होंने बताया कि समस्त वर-वधू को 55 हजार की राशि से गृहस्थी का सामान एवं वधु को 11 हज़ार की राशि का चेक भी प्रदान किया गया है।

इस अवसर पर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष सविता सिंह राजपूत, शैलेंद्र श्रीवास्तव, विनोद कपूर, विनोद ओसवाल,नीरज शर्मा, राजकुमार धनोरा, अमित राय, कलेक्टर दीपक आर्य, जिला पंचायत के सीईओ क्षितिज सिंघल, अनुविभागीय अधिकारी राहतगढ़ देवेंद्र प्रताप सिंह, सीईओ राहतगढ़ एस के प्रजापति सहित गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, अन्य अधिकारी एवं वर-वधू परिवार के सदस्य मौजूद थे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!