S 2
शेयर करें

मध्य प्रदेश शासन के आदेश अनुसार नगर निगम द्वारा अंबेडकर वार्ड स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह / निकाह योजना अंतर्गत 335 जोड़े विवाह बंधन में बंधे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,सांसद लता वानखेड़े, विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, एम आईं सी सदस्य, पार्षद एवं नगर के प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए मध्य प्रदेश शासन के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन में जो शादी की जा रही है वह मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश अनुसार मध्य प्रदेश सरकार करा रही है। उन्होंने कहा कि केबिनेट में मुख्यमंत्री ने निर्णय लिया है कि अगली बार से एक बार में केवल 200 विवाह संपन्न होंगे । इससे यह फायदा होगा कि सभी कार्यक्रम व्यवस्थित होंगे, यह आप सभी की हित में भी है । मध्य प्रदेश सरकार हमेशा ही गरीबों के लिए कार्य करती है प्रधानमंत्री आवास योजना , तीर्थ दर्शन योजना सहित सभी जनकल्याणकारी योजनाएं सरकार चला रही है। उन्होंने सभी नवविवाहित जोड़ों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। सागर सांसद डॉ.लता बानखेड़े ने कहा कि नगर निगम के इतने भव्य एवं सफल आयोजन के लिये मैं महापौर संगीता सुशील तिवारी, विधायक शैलेन्द्र जैन, निगमाध्यक्ष वृन्दावन अहिरवार, नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं नगर निगम की पूरी टीम को बधाई देती हूॅ, इसके साथ ही आज जो नवविवाहित जोडे़ अपने जीवन की नई शुरूआत करने जा रहे है मैं, उनके लिये सुख समृध्दि के साथ ही उनका दाम्पत्य जीवन सुखमय हो सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅॅं। विधायक शैलेंद्र जैन ने सामूहिक विवाह सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री एवं नगर निगम की टीम को बधाई देते हुए कहा कि मैं यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं उनकी टीम को साधुवाद देता हूं कि उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत सामूहिक विवाह सम्मेलन की परंपरा प्रारंभ की तथा बेटियों को बोझ नहीं वरदान बनाने का कार्य मध्यप्रदेश सरकार ने किया है। उन्होंने कहा कि आज वर और वधु जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव की ओर जा रहे हैं उनका जीवन समाज व देश के लिए हितकर हो सभी लोग आशीष प्रदान करें। महापौर संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि आज का अवसर आयोजन ही नहीं बल्कि संवेदनाओं का संगम, परंपराओं का सम्मान एवं मानवता की सबसे सुंदर अभिव्यक्ति है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत आज 335 बेटा-बेटी परिणय सूत्र में बंध रहे हैं यह सामाजिक जिम्मेदारी का निर्वहन नहीं बल्कि मध्य प्रदेश सरकार की उस भावना का प्रतीक है जिसमें हर बेटी को सम्मान एवं हर गरीब परिवार को संबल देने का प्रयास है। महापौर ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ और बेटी का सम्मान बढ़ाओ की नीति को जमीन पर उतार रहे हैं और यह आयोजन उसी कड़ी का प्रमाण है। महापौर ने कहा कि आज यहां से सिर्फ हमारी बेटियां ही विदा नहीं होगी बल्कि हमारे बेटे भी नए जीवन की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने सभी सभी नव विवाहित जोड़ों को उनके जीवन में सुख समृद्धि एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
श्याम तिवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश  सरकार ने  गरीब बेटे- बेटियों का विवाह संपन्न करने के लिए मुख्यमंत्री कन्या कन्यादान योजना प्रारंभ की। अब बेटियां बोझ नहीं वरदान हो गई हैं उन्होंने सभी 335 नव विवाहित जोड़ों को उनके उज्जवल जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार ने कहा कि पूरे देश में मध्य प्रदेश ऐसा राज्य है जिसने गरीब बेटियों के विवाह के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ कर बेटियों को सबल बनाने का कार्य किया। जिस कारण आज नगर निगम द्वारा इतनी बड़ी संख्या में आज 335 जोड़ों का विवाह संपन्न हो रहा है । कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए उन्होंने नगर निगम की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि आज जिन बेटियों का विवाह हो रहा है अब नए जीवन की शुरुआत करेंगे सभी को मेरी ओर से शुभकामनाएं। 

गाजे-बाजे के साथ धूमधाम से निकाली गई बारात की; घराती- बराती के लिए बुंदेली परंपरा से कराया भोजन

1000830963

विवाह सम्मेलन के दौरान सभी दूल्हे घोड़े पर बैठकर गाजे-बाजे के साथ विवाह स्थल पर पहुंचे इस दौरान विधायक शैलेंद्र जैन, महापौर संगीता सुशील तिवारी, निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार, जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, निगमायुक्त राजकुमार खत्री,एम आईं सी सदस्यों एवं पार्षदों, महापौर प्रतिनिधि डा. सुशील तिवारी, अनुश्री जैन ने बारात की अगवानी की तथा सभी वर-वधु का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा सभी ने बधाई नृत्य किया।
घराती- बराती के लिए बुंदेली परंपरा से कराया भोजन
विवाह सम्मेलन में शामिल सभी 335 जोड़ो के साथ आने वाले लोगों को बुंदेली परंपरा से जमीन पर बैठाकर रुचिकर भोजन कराया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल सभी दुल्हनों को बुंदेली परंपरा के अनुरूप डोली में बैठाकर विदा किया गया।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!