मुख्यमंत्री के सागर आगमन को लेकर कमिश्नर, आईजी, कलेक्टर, एसपी ने लिया तैयारियों का जायजा
सागर / मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 13 मार्च को पीटीसी ग्राउंड में रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके सागर आगमन को लेकर कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस लाइन हेलीपैड, पीटीसी ग्राउंड, बड़तूमा में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर, ढाना हेलीपैड पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर निगम कमिश्नर चंद्रशेखर शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, संयुक्त कलेक्टर एवं सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग, संयुक्त कलेक्टर गगन बिसेन, एसडीएम गोविंद दुबे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार 13 मार्च को पीटीसी ग्राउंड से रानी अवंती बाई विश्वविद्यालय का भूमि पूजन करेंगे। इसके बाद वे खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के निवास पर भी जायेगें तत्पश्चात बड़तूमा में निर्माणाधीन संत रविदास मंदिर – संग्रहालय का अवलोकन भी करेंगे। इसके बाद वे ढाना स्थित हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे।
