बरेदी, ढिमरयाई, नौरता, बधाई, सैरा, मोनिया, कानरा, गम्मद, इकतारा भजन जैसी लोक कलाओं की प्रस्तुति से होगा मुख्यमंत्री का स्वागत-अभिनंदन
मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद डॉ. मोहन यादव शनिवार को पहली बार सागर दौरे पर आ रहे हैं मुख्यमंत्री के हेलीपैड पर आगमन के पश्चात वे जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। इस यात्रा के दौरान उनका जगह-जगह बुंदेली परंपरा के अनुसार स्वागत अभिनंदन किया जाएगा। बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव की जन आभार यात्रा पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज से शुरू होकर काली तिराहा गोपालगंज पर समाप्त होगी। जनभार यात्रा का रूट चार्ट पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज से शुरू होकर विवेकानंद तिराहा, जिला पंचायत चौराहा, चर्च, लाल स्कूल, झंडा चौक से गुजरते हुए काली तिराहा पर समाप्त होगा। जिसके बाद मुख्यमंत्री महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल से होते हुए पीटीसी ग्राउंड पहुंचेंगे। पीटीसी ग्राउंड में वे आमजन को संबोधित करेंगे तथा विभिन्न भूमि पूजन, लोकार्पण आदि के कार्य संपन्न करेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के सम्मान में उनकी जन आभार यात्रा के दौरान सागर जिले के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जाएगी। बरेदी, ढिमरयाई, नौरता, बधाई, सैरा, मोनिया, कानरा, गम्मद, इकतारा भजन जैसी लोक कलाओं की प्रस्तुति से उनका स्वागत किया जाएगा। इसके साथ ही रंगीन आतिशबाजी और पुष्प वर्षा से जिलेवासी मुख्यमंत्री का स्वागत करेंगे।
