जनकल्याण
शेयर करें

मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ शिविरों का आयोजन करें

सागर । मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान में जनप्रतिनिधियों से समन्वय के साथ शिविरों का आयोजन कर शासन की योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पात्र हितग्राहियों को प्रदान करें। उक्त निर्देश कलेक्टर संदीप जी आर ने जिले में आज शुरू हुए मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के शुभारंभ के अवसर पर व्यक्त किए।

यह अभियान 11 दिसंबर से शुरू हो गया है जो 26 जनवरी 2025 गणतंत्र दिवस तक संचालित रहेगा।  मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर संदीप जी आर के आदेशानुसार संपूर्ण जिले में विस्तृत कार्य योजना तैयार कर मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व का आयोजन शुरू हुआ एवं दूरस्थ क्षेत्रों में शिविर लगाकर पात्र हितग्राहियों को उनको लाभ प्रदान किये गए।

कलेक्टर संदीप जी आर ने मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत क्रियान्वित बिंदुओं व उद्देश्यों के संबंध में बताया कि अभियान का उद्देश्य केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा युवा, नारी, किसान तथा गरीब के कल्याण एवं विकास के लिये दृढसंकल्पित होकर प्रयास किया जाना मुख्य उद्देश्य। भारत सरकार और राज्य सरकार की शत प्रतिशत सैचुरेशन चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं का लक्ष्य प्रदान किया गया। योजनाओं के हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

     उक्त योजनाओं में वंचित पात्र हितग्राहियों का घर-घर सर्वे कर चिन्हांकन कर चिन्हित सेवाओं का अभियान के दौरान शिविरों के माध्यम से प्रदाय कराने के प्रबंध सुनिश्चित किए जाएंगे। अभियान अवधि में 34 प्रकार की हितग्राही मूलक योजनाओं का तथा 11 लक्ष्य आधारित और 63 सेवाएं आधारितों का शत प्रतिशत सैचुरेशन कर हितलाभ प्रदाय कराया जाए।

अभियान के तहत क्रियान्वयन के लिए पृथक पृथक गतिविधियों के लिए समय सीमा तय की गई है। जिसके अनुसार रोस्टर शिविर स्थल एवं दिनांक का चयन प्रभारी मंत्री के मार्गदर्शन में कलेक्टर द्वारा रोस्टर का निर्धारण किया जाएगा।

कलेक्टर संदीप जीआर ने बताया कि संपूर्ण अभियान के क्रियान्वयन व मॉनिटरिंग के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति कर उन्हें आवश्यक जाबाबदेही सौपी गई इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला पंचायत सीईओ विवेक के वी तथा शहरी क्षेत्र के लिए नगर निगम कमिश्नर राजकुमार खत्री एवं श्री सचिन मासीह को दायित्व सौंपे गए है।  अंतरविभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के गठित संपर्क दल के माध्यम से संभावित हितग्राहियों से संपर्क कर एवं चिन्हांकित कर आवेदन प्राप्त करने के दायित्वों का निर्वहन करें।

जिले की समस्त ग्राम पंचायतों एवं नगरीय निकायों के समस्त वार्ड में शिविरों का आयोजन शिविर का स्थान, तिथि एवं समय के पूर्व से रोस्टर तैयार कर प्रचारित किया जावे। प्रत्येक शिविर हेतु कलेक्टर द्वारा एक शिविर प्रभारी तथा सहयोगी दल का गठन किया गया है। सेक्टर अधिकारी शिविरों की मॉनीटरिंग हेतु जिला कलेक्टर द्वारा नगरीय क्षेत्रों में प्रत्येक जोन पर एक सेक्टर अधिकारी एवं ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत क्लस्टर पर एक सेक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया।

 अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए भी रण नीति तय की जाएगी ताकि आम जनता को लगातार स्थानीय मीडिया, सोशल मीडिया एवं अन्य विभिन्न माध्यमों से जानकारी सुगमता से उपलब्ध हो सके इन्हीं उद्धशों को ध्यान गत रखते हुए प्रचार-प्रसार का कार्य किया जाए।

कलेक्टर संदीप जी आर ने बताया कि शिविर के बाद लंबित प्रकरणों का 26 जनवरी 2025 तक अनिवार्य रूप से अंतिम निराकरण सुनिश्चित किया जावे हितलाभ स्वीकृत हितग्राहियों के हितलाभ का वितरण शिविर के दौरान किया जावे गणतंत्र दिवस (26 जनवरी 2025) पर आयोजित ग्राम सभाओं में जनप्रतिनिधियों द्वारा हितग्राहियों को हितलाभ वितरण ऑनलाइन पोर्टल अभियान से संबंधित संपूर्ण कार्यवाही सी.एम. हेल्पलाईन पोर्टल पर सतत रूप से की जावेगी।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!