सागर।राष्ट्रीय पोषण माह में पोषण के प्रति सामुदायिक सहभागिता हेतु मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने रंगीन रोटी के लिए मोटे अनाज एवं फलों का दान किया। उन्होंने जन सामान्य से आंगनवाड़ी से जुड़कर वहां पौष्टिक मोटे अनाज, फल, सब्जी के सहयोग हेतु स्व प्रेरणा से आगे आने की बात की।
उल्लेखनीय है सागर जिले के बीना में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने लाड़ली बहना राशि अंतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस अवसर पर लाड़ली लक्ष्मी छात्रवृति की लाभार्थी बेटियों ने लाड़़ली पाती भेंट कर उनका स्वागत कर आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम मे महिला हेंडपम्प सह इलेक्ट्रीशियन, मेकेनिक किट का भी वितरण किया गया जिसके तहत हर ग्राम पंचायत में उत्साही , योग्य स्थानीय महिलाओं को इस प्रशिक्षण से लाभान्वित कराते हुए उन्हें ग्राम में ही स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाया जायेगा।
