28022023030906Ladli Behna 1920 X 450 e1681800856920
शेयर करें

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले के नगरीय निकायों एवं जनपद पंचायतों में विभिन्न स्थल पर केंद्र स्थापित किए गए हैं। इन केंद्रों पर लाड़ली बहना योजना के आवेदन दाखिल किए जाने की प्रक्रिया क्रियान्वित है। अब तक सागर जिले में कुल दो लाख 90 हजार 564 आवेदकों ने आवेदन दाखिल किए गये हैं इस प्रकार मध्यप्रदेश में सागर जिला चौथे नंबर पर है। जिला महिला बाल विकास अधिकारी बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक नगरीय निकाय में 94909 एवं ग्रामीण क्षेत्र में एक लाख 95 हजार 655 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए। उन्होंने बताया कि कलेक्टर दीपक आर्य की लगातार मानिटरिंग एवं दिशा निर्देशों के कारण सागर जिला अपने लक्ष्य से कुछ कदम दूर रह गया है। शीघ्र ही अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लेगा।बृजेश त्रिपाठी ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहली जनपद पंचायत में 24551 एवं बंडा जनपद पंचायत में 21529 लाड़ली बहनों द्वारा आवेदन किए गए जबकि नगरीय निकाय में नगर निगम सागर में 24829 लाड़ली बहनों के आवेदन दाखिल किए गए। इसी प्रकार अन्य नगरीय निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों की जनपद पंचायतों में लगातार कार्य किए जा रहे है।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!