IMG 20250802 WA0004 scaled
शेयर करें

सागर। भारतीय जनता पार्टी के सागर जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने शुक्रवार को भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से भेंट कर जन स्वास्थ्य सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश में मुख्यमंत्री चलित जन स्वास्थ्य सुरक्षा वाहन की सुविधा(मोबाइल यूनिट) प्रारम्भ करने हेतु मांगपत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में भाजपा सरकार बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही है। नागरिकों में भरोसा बढ़ा है।

जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने मांग पत्र में उल्लेख किया कि आमजनों की स्वास्थ्य के प्रति उदासीनता के कारण चलते-फिरते अचानक हार्ट अटैक जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही। ऐसी परिस्थिति में लोगों को जागरूक करने व उनके स्वास्थ्य की रेंडम जांच करने मुख्यमंत्री चलित जन स्वास्थ्य सुरक्षा वाहन की सुविधा शुरू की जाए जिसमें एक डॉक्टर एक नर्स या आवश्यकता अनुसार स्टाफ़ उपस्थित रहकर घनी आबादी, बाजार क्षेत्र, मेला क्षेत्र,जनसुनवाई केंद्र आदि में पहुंचकर आम जनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर जांच उन्हें परामर्श एवं आवश्यकता अनुसार उपचार प्रदान करें। साथ ही जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी ने सागर स्मार्ट सिटी द्वारा बनाए गए इन्क्यूबेशन सेंटर को NULM और SRLM को हैंडओवर करने की मांग की जहां सागर नगर सहित जिले भर के लोगों को विभिन्न रोजगार से जुड़े प्रशिक्षण,मार्गदर्शन दिलाया जाए। इससे कौशल यूनियन एवं रोजगार के क्षेत्र में अधिक लाभ होगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने प्रसन्नता पूर्वक मांगपत्र स्वीकार करते हुए जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी को अविलंब मांगों पर आवश्यक कार्यवाही हेतु आश्वासित किया। उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी श्रीकांत जैन ने दी।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!