अभियान गुड टच बेड टच
शेयर करें

सागरI पुलिस मुख्यालय भोपाल की मंशानुसार पुलिस अधीक्षक सागर विकाश कुमार शाहवाल,  के निर्देश पर सागर जिले में अभिमन्यु अभियान की शुरूवात की गई है। यह अभियान आज दिनांक 3 अक्टूबर 2024 से 12 अक्टूबर 2024 तक चलेगा । अभिमन्यु अभियान का उद्देश्य समाज में बालकों एवं पुरूषों को महिला अपराधों के प्रति जागरूक करनाए लडके-लडकियों को समान अवसर प्रदान करनाए समाज के हर स्तर पर व्याप्त लिंगभेद को समाप्त करना एवं आज के पुरुष को सभ्य समाज के निर्माण हेतु रुढिवादी धारणाओं एवं पूर्वाग्रहों के चक्रव्यूह को तोडते हुये महिलाओं के विकास व सह.अस्तित्व का सहभागी बनाना है। यह अभियान सहयोगए सम्मान एवं  समानता पर आधारित है।

अभियान के द्वितीय दिन में थाना मोतीनगर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय मोतीनगर, थाना बहेरिया अंतर्गत ग्राम मोहली शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विधालय ,थाना सिविल लाईन अंतर्गत  शासकीय  उच्चतर माध्यमिक विधालय ग्राम बम्होरी बीका,एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला पथरिया जाट एवं आँगनवाडी पथरिया जाट ,थाना मकरोनिया अंतर्गत गोमतीबाई स्कूल  में थाना बीना अंतर्गत शासकीय काँलेज बीना द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर बालकध् बालिकाओं को अभिमन्यु अभियान के उद्देश्य से अवगत कराया गया ।  बाल्यकाल से ही पुरूषों में लैंगिक समानता एवं एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना जाग्रत की जानी चाहिये। जिस प्रकार अभिमन्यु ने गर्भावस्था में ही माता-पिता से ज्ञान प्राप्त किया था। उसी प्रकार अभिभावकों को भी अपने बालक को बाल्यकाल से ही सामाजिक,नैतिक मनोवैज्ञानिक एवं कानूनी ज्ञान दिया जाकर जागरूक किया जाना, महिलाओं के प्रति विशेष सम्मान की भावना जाग्रत की जाकर महिला अपराधों के प्रति संवेदनशीलता  बनाना चाहिये, शिक्षा के माध्यम से विभिन्न अपराधों की जानकारी दी जाकर उनके दुष्परिणाम से अवगत कराया जाना चाहिये, समय-समय पर बालको के क्रियाकलापों का आकलन किया  जाकर उनके दुष्परिणामों से ,प्रारंभिक अवस्था से ही प्रत्येक महिला के प्रति सम्मान एवं आदर का दृष्टिकोण रखने हेतु प्रोत्साहन ,यूवा वर्ग को महिला अधिकारों के प्रति अवगत कराया जाकर महिलाओं को अपने विचार रखने की स्वतंत्रता एवं उनके विचारों के प्रति सम्मानजनक भाव रखने ,वर्तमान में तकनीकों के माध्यम से समाज में जो अश्लीलता व्याप्त है, उनसे दूर किया जाकर शिक्षा पर जोर दिया जाना चाहिये , गुड टच बेड टच,  सायबर कानूनों, इत्यादि की जानकारी दी गई  कार्यक्रम में बालक बालिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया । अभियान के तहत लोगों को जागरूक किया गया ।

 


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!