Sagar। विधायक शैलेंद्र कुमार जैन ने शहर स्थित मॉडल स्कूल का निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि विधायक जैन ने अपनी शिक्षा के दौरान तीन वर्षों तक इसी मॉडल स्कूल में अध्ययन किया है। अपने छात्र जीवन से जुड़ी स्मृतियों को साझा करते हुए उन्होंने विद्यालय के समग्र विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
निरीक्षण के दौरान विधायक जैन ने कहा कि मॉडल स्कूल केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का मंच होना चाहिए। इसी उद्देश्य से विद्यालय परिसर में एक आधुनिक और सुविधायुक्त हाल का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, शैक्षणिक गतिविधियाँ, सभाएँ एवं अन्य रचनात्मक आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हो सकें।
विधायक जैन ने परिसर का भ्रमण कर हाल निर्माण के लिए उपयुक्त स्थान का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने आश्वस्त किया कि विद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक वातावरण मिल सके।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद सोमेश जड़िया, अमित बैसाखिया, विक्रम सोनी, रामेश्वर नेमा, अंशुल हर्षे, नितिन सोनी, गौरव नामदेव सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।