उत्तर भारत के कई इलाकों में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। दिल्ली समेत कई राज्यों में हल्की बारिश और धूल भरी आंधी की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि 22 अप्रैल तक मौसम के ऐसे ही रहने की उम्मीद है। हालांकि 23 और 24 अप्रैल को मौसम सामान्य हो जाएगा।
हालाकि पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता से भले ही अभी दो तीन दिन मौसम बदला रहेगा। लेकिन जल्द भीषण गर्मी का दौर आयेगा। मौसम विभाग के अनुसार जलवायु परिवर्तन के कारण दुनियाभर में गर्मी की लहरें अधिक आवर्ती, तीव्र और घातक हो रही हैं। वहीं असामान्य तापमान भारत के 90 प्रतिशत से अधिक हिस्से पर गंभीर प्रभाव डाल सकता है।