यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई तेज, 3725 चालान निपटाए 17,14,300/- रूपये समन शुल्क बसूल किया गया
शेयर करें

सागर। शहर मे लगे स्मार्ट सिटी आईटीएमएस के कैमरो के माध्यम से यातायात नियमो का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के ई चालान लगातार जारी किए जा रहे है एंव इसकी सूचना वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर पर SMS के माध्यम से भेजे जाने के बावजूद भी वाहन चालको द्वारा चालान जमा नही किए जा रहे है जिस कारण अत्यधिक संख्या मे ई चालान न्यायालय मे लंबित है जिनके निराकरण हेतु न्यायालय के निर्देशानुसार ऐसें वाहन चालक जिन्होने बार-बार यातायात नियमो का उल्लंघन किया है उनके वाहन को जप्त करने का आदेश दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक सागर के मार्गदर्शन मे यातायात पुलिस द्वारा उक्त प्रकरणो के नोटिस जारी कर संबंधित वाहन मालिक को तामील कराए गए तथा बार बार यातायात नियमो के उल्लंघन करने वाले वाहनो को जप्त किया गया। विगत 15 दिवसो मे उक्त कार्यवाही से लगभग 3725 चालानो का निराकरण किया जाकर 17,14,300/- रूपये समन शुल्क बसूल किया गया।

यातायात पुलिस ने आम नागरिको से अपील की है कि अबिलंब अपने वाहन के लंबित ई चालान न्यायालय, उप पुलिस अधीक्षक यातायात कार्यालय सिविल लाईन थाना यातायात कटरा अथवा आनलाईन जमा करे अन्यथा वाहनो की जप्ति के कारण अनावश्यक परेशानी का सामना करना पड सकता है।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!