मेरा पहला वोट देश के लिए थीम पर फर्स्ट वोट फॉर नेशन शब्द पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक आर्य के निर्देशन पर शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में विद्यार्थियों ने अक्षरों के ऊपर खड़े होकर मतदाता जागरूकता गतिविधि सम्पन्न की।
इस अवसर पर जिला नोडल अधिकारी स्वीप पीसी शर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा मतदाता लोकतंत्र के प्रहरी के रूप में काम करते है क्योंकि वह न केवल मतदान करता है बल्की दूसरों के लिए मतदान करने प्रोत्साहन भी करता है। सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अमर कुमार जैन ने कहा कि आयोग द्वारा युवा मतदाताओं को लेकर कार्यक्रम बनाये गये है अतः सभी मतदाताओं को मतदान करने के लिए युवा मतदाताओं द्वारा अपील की जा रही है।

सहायक नोडल अधिकारी प्रदीप अबिद्रा ने कहा कि विद्यार्थी एम्बेसेडर की तरह काम करते हैं जो लोकतंत्र के संवाहक भी है। लगभग 700 विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में सहभागिता की तथा कार्यक्रम के समापन पर पी सी शर्मा सीईओ ने मतदाताओं को मतदान जागरूकता की शपथ एवं मतदान से जोड़ो नाता जय मतदाता जय मतदाता के नारे भी लगवाए। महाविद्यालय परिवार की ओर से डॉ. गोपा जैन प्रभारी प्राचार्य, डॉ. मधु स्थापक, डॉ. रंजना मिश्रा, डॉ. इमराना सिद्दीकी, डॉ. संगीता मुखर्जी, डॉ. प्रतिभा जैन, डॉ. अभिलाषा जैन, नगर निगम की ओर से सचिन मसीह ने सहभागिता की।
