सागर। योग विद्या ऐसी पारंपरिक प्राचीन विद्या है जिससे शरीर एवं मन को एकात्म किया जाता है। हम सभी भौतिकवादी, पाश्चात्य संस्कृति एवं आधुनिकता के फेर में ऐसे फंसे कि हमने अपनी देशज ज्ञान परंपरा को भुलाकर आधुनिकता की ऐसी चादर ओढ़ी कि चरित्र, ज्ञान,संस्कार और सभ्यता का बहुत नाश हुआ। इन चुनौतियों के बीच समाज के जाग्रत संत ऋषियों ने योग विद्या के माध्यम से पुर्नजारण की क्रांति भारत में लाई और आज हम सभी अपने शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हुए हैं। उक्त उद्गार नरयावली विधायक प्रदीप लारिया ने सागर योगासन स्पोर्ट्स एसोशियेशन द्वारा आयोजित पाँचवी जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह में व्यक्त किए। विधायक लारिया ने आगे कहा कि वैश्विक चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए हमें अपनी स्वदेशी, परम्पराओं, ज्ञान और मूल्यों को पुनः अपनाना होगा, साथ ही अपने आहार और व्यायाम की स्वदेशी परम्पराओं,पद्धतियों,ज्ञान और मूल्यों को पुनः अपनाना एवं महत्त्व को समझना होगा तभी हम सभी सुखी और स्वस्थ जीवन जी पायेंगे। इन परिस्थितियों में योग विद्या को अपनाकर हम जीवन खुशहाल बना सकते हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में सहभागी प्रतिभागियों एवं विजेताओं को बधाई देते हुए उनके सफल जीवन की कामना की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बीटी ग्रुप निदेशक संतोष जैन घड़ी ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन में सागर में शैक्षणिक पिछडेपन के कारण बहुत कठिनाई झेली है। इसी वजह से स्कूल, कालेज एवं तकनीकी शिक्षा की संस्थाएँ सागर में स्थापित कर सागर में उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का प्रसार करने का प्रयास किया। उनके ग्रुप द्वारा संचालित गतिविधियों में मानव के सर्वांगीण विकास हेतु पठन पाठन के साथ खेलकूंद एवं बौद्धिक गतिविधियों का समावेश देखने को मिलता है।
स्वागत भाषण योगाचार्य भगत सिंह ने दिया तथा संचालन डॉ. नितिन कोरपाल ने किया। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में विजेताओं को अतिथियों ने मेडल तथा प्रमाण-पत्र वितरित किए। सब जूनियर ट्रेडीशनल में बालिका वर्ग में अनुराधा कुर्मी प्रथम, नम्रता तिवारी द्वितीय, राधिका विश्वकर्मा तृतीय, बालक वर्ग में वेदांत पाल्वे प्रथम, गौरव विश्वकर्मा द्वितीय, दिव्यांशी सोनी तृतीय रहे। ट्रेडीशनल जूनियर वर्ग में बालिका वर्ग में प्रवेश कुर्मी प्रथम, पूनम पटेल द्वितीय, बालक वर्ग में मोहित कुशवाहा प्रथम, मनीष पटेल द्वितीय रहे। ट्रेडीशनल सीनियर बालिका में स्वस्ति जैन विजेता, बालक वर्ग में बादल सिंह यादव प्रथम, पुष्पराज कुशवाहा द्वितीय और गोलू लोधी तृतीय रहे। आर्टिस्टिक एकांकी में स्नेहल बाबन तानपुरे प्रथम, प्रदेश कुर्मी कुर्मी द्वितीय या बालक वर्ग में दीपांग जैन प्रथम एवं मनीष जैन द्वितीय रहे। सीनियर आर्टिस्टिक एकांकी में बालिका वर्ग में पलक श्रीवास्तव प्रथम, रानी कुर्मी द्वितीय तथा वैष्णवी यादव तृतीय बालक वर्ग में भरत कोल विजयी रहे। सागर योगासन एसोशिऐशन द्वारा विशेष आयोजन 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिये प्रोत्साहन स्वरूप किया। इस आयोजन के ट्रेडीशनल बालिका वर्ग में मोनिशा सोनी प्रथम, निशिका दुबे द्वितीय, राजनंदनी निकम तृतीय तो बालक वर्ग में अव्यान जैन प्रथम, श्रेयाश बाबन तानपुरे द्वितीय, जैनम जैन तृतीय स्थान पर रहे।
कार्यक्रम में संस्था प्राचार्य डॉ. राजू टंडन ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. अरूण कुमार साव, प्रो. सुबोध जैन, डॉ. श्रद्धा सोलंकी, डॉ.रविकांत खरे, कीतिका ठाकुर, रोहित पटेल,प्रज्ञा साव, समीक्षा, रचना ठाकुर, विनय शुक्ला,पुष्पेन्द्र ठाकुर, डॉ.सुरेश कोरी,जेपी विश्वकर्मा, केएस ठाकुर,डॉ.रूसिया सहित सैकडों खिलाड़ी एवं अभिभावक उपस्थित थे।
