मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने वितरित की विशेष आर्थिक सहायता
सागर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिनांक 07 अगस्त, 2025 को नरसिंहगढ़, जिला राजगढ़ में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत लाभार्थी महिलाओं को रक्षाबंधन पर्व पर 250 रुपये की विशेष आर्थिक सहायता और अगस्त माह की नियमित 1250 रुपये की मासिक किस्त का वितरण किया।
महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि सागर जिले की लाडली बहनों को मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत कुल 4,19,774 लाभार्थी महिलाओं के बैंक खातों में 61 करोड़ 90 लाख 52 हजार रुपये की राशि सीधे जमा की गई। मुख्यमंत्री द्वारा नरसिंहगढ़ में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम का सीधा प्रसारण वेबकास्ट के माध्यम से पूरे प्रदेश में किया गया। सागर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला स्तर से लेकर परियोजना स्तर तक कार्यक्रम के सीधा प्रसारण की समुचित व्यवस्था की गई, ताकि अधिक से अधिक लाड़ली बहनें इस ऐतिहासिक पल का साक्षात्कार कर सकें। सभी आंगनवाड़ियों, ग्रामों और वार्डों में लाभार्थी महिलाओं ने प्रसारण देखा और मुख्यमंत्री के संदेश को आत्मीयता से सुना। सागर जिले की हजारों महिलाओं ने रक्षाबंधन पर अतिरिक्त 250 रुपये मिलने पर प्रसन्नता व्यक्त की और मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया।
