A 3
शेयर करें

सागर । म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा एवं विभाग के निर्देशानुसार रविशंकर स्कूल में धूमधाम से छात्राओं को माल्यार्पण कर मिष्ठान खिलाया गया एवं अतिथियों द्वारा पुष्पवर्षा कर पुस्तकें वितरित की गई। तिलक रोरी के साथ आज प्रवेशोत्सव मनाया गया जिसमें 800 से अधिक छात्रायें उपस्थित रहीं। छात्राओं को पुस्तक वितरण के साथ आगामी कक्षा में अध्यापन हेतु शिक्षकों से परिचित करवाया। ज्ञातव्य कि इस वर्ष कक्षा 11वीं का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत एवं कक्षा 9 का परिणाम 94 प्रतिशत रहा है। आज स्कूल चलें हम प्रवेशोत्सव में छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रमों की उपस्थिति दी जिसमें सरकारी स्कूल में प्रवेश क्यों ले इस पर आधारित लोकगीत गायन एवं लघु नाटिका का मंचन किया। शिक्षक जयंत विश्वकर्मा ने स्वागत गीत की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला शिक्षा विभाग के आई.टी. समन्वयक मनीष शर्मा ने कौशल विकास शिक्षा को रविशंकर स्कूल में श्रेष्ठ तरीके से पढ़ाया जा रहा है। यहां के विद्यार्थी शतप्रतिशत प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण होते हैं श्री गुलजारी लाल जैन ने शिक्षकों एवं छात्राओं के मध्य समन्वय से श्रेष्ठ शिक्षा के महत्व को प्रतिपादित किया।

 विजयलक्ष्मी दुबे ने अपने उद्बोधन में कहा अनुशासन थोपा नहीं जाता स्वयं से आता है। इसी तरह आगामी 04 अप्रैल तक प्रवेशोत्सव संबंधी विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी ने कहा स्कूल चलें हम और पढ़े हम विद्यार्थी और शिक्षकों को धर्म है ‘‘स्कूल चलें हम’’- आवश्यकता क्यों पड़ी इस बात पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि वे स्वयं में पढने का शौक पैदा करें, कठिन रास्ता चुने अपना लक्ष्य निर्धारित करें, स्वयं को ईकाई नहीं संस्था मानकर चलें, अपनी कमजोरियों को पहचानकर उनको दूर करें, उद्यम, उत्साह, शक्ति, धैर्य और सकारात्मकता इन गुणों को स्वयं में स्थापित करें। नदी के विपरीत दिशा मे चलने पर लक्ष्य पर पहुंचने के बाद आने वाला आनंद केवल विद्वान को आता है इसलिये नियमित विद्यालय आयें और विद्वान बनें क्योंकि राजा अपने देश में सम्मान पाता है लेकिन विद्वान सभी जगह पूजा जाता है। उन्होंने कहा वही जीवित है जो भयमुक्त है और इसके लिये जीवन में अनुशासन होना अत्यंत आवश्यक है इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय की 201 मेधावी छात्राओं को 25000 रू. की राशि लैपटॉप हेतु एवं एक छात्रा को मेरिट में आने पर स्कूटी मध्यप्रदेश शासन से प्राप्त होने की बात कहते हुए उपस्थित छात्राओं को नियमित विद्यालय आने एवं कठिन परिश्रम करने की प्रेरणा दी।

गुलजारी लाल जैन समाज सेवी एवं व्यवसायी, मनीष शर्मा जिला व्यवसायिक शिक्षा समन्वयक, डालचंद पटैल कुशवाहा पूर्व पार्षद पंतनगर वार्ड, डॉ. विजयलक्ष्मी दुबे प्राचार्य सी.आर.मॉडल स्कूल, श्रीमती सुधा जैन व्याख्याता मोराजी स्कूल के आतिथ्य में एवं विद्यालय के प्राचार्य डॉ. महेन्द्र प्रताप तिवारी के मार्गदर्शन में फीता काटकर छात्राओं पर पुष्प वर्षा कर प्रवेशोत्सव मनाया गया इस अवसर पर छात्राओं के अभिभावक की भी उपस्थिति रही। विद्यालय की अकादमिक प्रभारी सरोज जैन वार्षिक रिपोर्ट के अंतर्गत छात्राओं के उत्थान के लिये विद्यालय में चलाई जा रही योजनाओं को बताया। इसी क्रम में डॉ. ख्याति बेलापुरकर ने ई.एफ.ए. विद्यालय में चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। आई.सी.टी., आई.टी. प्रभारी अशोक पटैल ने कम्प्यूटर शिक्षा को लेकर विद्यालय के 100 कम्प्यूटर लैब की सुविधा के बारे में छात्राओं एवं अभिभावकों को बताया। कार्यक्रम का प्रारंभ उपस्थित अतिथियों, प्राचार्य एवं शिक्षक प्रभारियों द्वारा सरस्वती पूजन के साथ हुआ इसके उपरांत विद्यालय की प्रभारी शिक्षिका श्रीमती मालिनी जैन प्रवेश कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती रंजीता जैन, श्रीमती रिंकी राठौर, आदि ने उपस्थित अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंटकर अतिथियों का स्वागत किया साथ ही विद्यालय की अकादमिक प्रभारी शिक्षिका सरोज जैन, नीलोफर खान, मीनाक्षी पटैल, रश्मि दुबे आदि ने उपस्थित अभिभावकों को पुष्पगुच्छ एवं माला भेंटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम में 800 से अधिक छात्रायें उपस्थित रहीं। इस अवसर पर पुस्तकालय प्रभारी पिंकी अजीज के माध्यम से उपस्थित अतिथियों एवं विद्यालय प्राचार्य द्वारा शैक्षणिक सत्र के प्रारंभ में ही छात्राओं को पुस्तकें वितरित की गई। इस कार्यक्रम में छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए शतप्रतिशत उपस्थिति वाली छात्राओं एवं उनके कक्षा शिक्षकों को सम्मानित किया गया साथ ही कक्षा 9 एवं 11 में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी स्थान प्राप्त छात्राओं को भी पुरस्कार प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन डॉ.शुभा मिश्रा एवं डॉ. नाहिद परवीन खान द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन कार्यक्रम प्रभारी रंजीता जैन ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में शोभना ढिमोले, ट्विंकल ताम्रकार, राजू अहिरवार, दीपेश दांगी, प्रवीण अहिरवार, ज्योति नेमा, नंदिता विश्वास, प्रियंका सौर, स्वाति चौकसे, प्रीति तिवारी, मधुलिका जैन, कीर्ति चढ़ार, आकाश चौरसिया, करन पटैल, नीता मिश्रा, नेहा सोनी, सुमन सेन, कमलेश कोरी, ज्योति गोदरे, कीर्ति पचौरी, स्वाति राय, नीरज पुरी गोस्वामी, शशांक धूपड़, आशा, रामप्रकाश, आशीष साहू आदि का विशेष सहयोग रहा।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!