412646302 768797348624993 4823776002914591505 n e1703131271422
शेयर करें

जिलांतर्गत शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि .सागर में रसायन विज्ञान विषय का 5 दिवसीय प्रशिक्षण का प्रारंभ किया , जिसकी शुरूआत अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभय कुमार श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट उमावि सागर, एन.के. श्रीवास्तव, प्रशिक्षण नोडल अधिकारी उमाशंकर चाचोंदिया, सहायक जिला परियोजना समन्वयक की उपस्थिति में मास्टर ट्रेनर राज्य स्तरीय प्रशिक्षित शैलेन्द्र जैन, प्राचार्य शास. हाईस्कूल धबोली एवं संतोष शर्मा, उमाशि शासकीय मॉडल उमावि बंडा द्वारा की गई।

प्रशिक्षण के प्रारंभ में उपस्थित अतिथियों द्वारा प्रशिक्षण को सुचारू एवं व्यवस्थित संचालन हेतु निर्देश दिए गए, साथ ही इस संबंध में अपने-अपने अनुभव साझा किए, इसके बाद मास्टर ट्रेनर्स शैलेन्द्र जैन द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) के संबंध में जानकारी दी गई, जिसमें बताया गया कि इसकों शिक्षण-प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 (एनईपी) को कैसे लागू किया जा सकता है, इसके बाद रसायन शास्त्र कक्षा 11वीं का टॉपिक रसायन शास्त्र की मूलभूत अवधारणाओं पर चर्चा की गई. इसमें प्रशिक्षण में उपस्थित शिक्षकों द्वारा भी सहभागिता की गई। मास्टर ट्रेनर संतोष चौरसिया द्वारा कार्बनिक रसायन में यौगिकों के नाकरण की जानकारी दी गई, जिलांतर्गत संचालित हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में अध्यापन कराने वाले 79 शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण के प्रथम दिवस उपस्थित रहे।


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!