कलेक्टर
शेयर करें

सागरI कलेक्टर दीपक आर्य ने समय सीमा बैठक की अध्यक्षता करते हुए विभिन्न विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा की साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित समय सीमा प्रकरणों की भी समीक्षा की। उन्होंने अलग-अलग विभागों से संबंधित प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम हेल्पलाइन समय सीमा प्रकरणों,  सीएम मॉनिट, विभिन्न आयोगों से आए विभिन्न पत्रों की समीक्षा करें तथा शिकायत से संबंधित प्रकरणों को संतुष्टि पूर्ण रूप से बंद कराएं। उन्होंने कहा कि 50 दिवस से अधिक की शिकायतों पर प्राथमिकता से कार्य करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन से संबंधित शिकायतों को एल वन स्तर के अधिकारी ही निराकृत करने का प्रयास करें।

कलेक्टर आर्य ने कहा कि राजस्व महाभियान को सफल बनाने के लिए सभी एसडीएम, तहसीलदारों के साथ प्रतिदिन बैठक करें तथा ऑनलाइन माध्यम से पटवारी वार महा अभियान की प्रगति की समीक्षा करें। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक तहसील में बॉटम-5 पटवारियों को तहसील बुलाकर जानकारी लें तथा आवश्यक कार्रवाई करें।

बैठक में एडीएम रूपेश उपाध्याय, संयुक्त कलेक्टर गगन बिसेन, संयुक्त कलेक्टर अदिति यादव, सिटी मजिस्ट्रेट जूही गर्ग सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त सभी एसडीएम, सीएमओ, जनपद सीईओ वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में उपस्थित रहे।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!