मर्डर
शेयर करें

बण्डा/ सुधीर श्रीवास्तव

बंडा । बहरोल थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है और इसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं, यह मर्डर राजीनामा न करने को लेकर किया गया था दरअसल बंडा थाना क्षेत्र में आने वाले जगथर गांव के राजू लोधी और नीरज लोधी के बीच विवाद हुआ था जिसका थाने में मामला भी दर्ज था 8 जून को नीरज लोधी अपने दोस्त कीरत के साथ योजना बनाकर राजू को शराब पीने के बहाने अपने साथ ले गए जहां उसके साथ पत्थरों से मारपीट की जिससे उसकी जान चली गई और फिर पिडरूआ के जंगल में फेंक आए थे 11 जून को सड़ी गली हालत में पुलिस को नाले के पास डेड बॉडी बहरोल थाना इलाके में मिली थी जब उसका पोस्टमार्टम किया गया तो उस पर चोट के निशान पाए गए थे पुलिस ने उस समय अज्ञात लोगों पर धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया था डेड बॉडी मिलने के 15 दिन बाद पुलिस ने मामले का खुलासा किया है।

1000182303


302 के मामले में पुलिस ने पता लगाया तो एक गुम इंसान की कायमी मिली और परिजनों ने उसकी पहचान भी कर ली इसके बाद जब जांच शुरू हुई तो लापता होने से पहले राजू का मोहल्ले के ही नीरज से विवाद हुआ था जब उसे और उसके दोस्त को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ की तो आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया मामले का खुलासा करते हुए एसडीओपी शिखा सोनी ने बताया 8 जून को ही नीरज लोधी अपने मित्र कीरत उर्फ कृपाल लोधी के साथ मिलकर योजना बनाकर मृतक राजू लोधी को शराब पिलाकर अपनी मालवाहक तीन पहिया वाहन बजाज आपे से बरेठी घटिया के पास ले जाकर पत्थर से मारपीट कर मार डाला था बॉडी को बजाज आपे गाडी मे रखकर पिडरूआ के जंगल मे रोड के किनारे फेक दिया।


शेयर करें
advertisment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!